होटल रूम में धनश्री और युजवेंद्र चहल ये क्या कर रहे हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

होटल रूम में धनश्री और युजवेंद्र चहल ये क्या कर रहे हैं?

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं।

Yuzvendra Chahal & Dhanashree (Photo Source: Instagram)
Yuzvendra Chahal & Dhanashree (Photo Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं। इस बीच एक और वीडियो की वजह से धनश्री सुर्खियों में बनी हुईं हैं और उन्होंने इस बार जो वीडियो साझा किया है उसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी।

दरअसल धनश्री ने जो वीडियो साझा किया है उसमें होटल रूम से लेकर स्टेडियम तक के सीन को दिखाया गया। वीडियो की शुरुआत में और धनश्री और युजवेंद्र चहल होटल रूम में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद वाले सीन में धनश्री मैदान में चहल को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही धनश्री ने ये वीडियो फैंस के बीच साझा किया, कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया वायरल भी हो गया।

यहां देखिए धनश्री का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

आपको बता दें कि धनश्री राजस्थान रॉयल्स के हर मैच में अपने पति चहल को सपोर्ट करने के लिए मैदान पहुंचती हैं। हाल ही में जब युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक लिया था उस वक्त भी धनश्री स्टैंड्स में मौजूद थी और चहल के हैट्रिक का जमकर जश्न मना रही थी।

कोलकाता के खिलाफ चहल ने ली हैट्रिक

कोलकाता के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने अपने IPL करियर की पहली हैट्रिक ली थी। इस मैच में KKR की पारी के 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने अपनी हैट्रिक विकेट में श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। श्रेयस LBW आउट हुए, जबकि मावी रियान पराग के हाथों कैच आउट हुए. पैट कमिंस का कैच विकेट के पीछे संजू सैमसन ने पकड़ा था।

आईपीएल 2022 में चहल के बाकी मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्हीने अब तक हर मैच में लगभग अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वक्त चहल पर्पल कैप की रेस में 17 विकेट के साथ सबसे टॉप पर मौजूद हैं।

close whatsapp