पहले टी20 के दौरान अपने एक्शन से विलेन बने शिखर धवन, ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले टी20 के दौरान अपने एक्शन से विलेन बने शिखर धवन, ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का पहला मैच भारत के हारने का गम अभी तक लोगों को सता रहा है। भारतीय प्रशंसक इस आर को पचा नहीं पा रहे हैं। इसके लिए जो भी उन्हें जिम्मेदार लगता है। उसकी अपने तरीके से खबर ले रहे हैं। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भाग भी नहीं लिया था लेकिन वह जिस अंदाज में लोगों के सामने आए उससे उन्हें आलोचना का शिकार बनाया जा रहा है।

एक दिन पहले डाली पोस्ट से लोगों को आया गुस्सा

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच विशाखापटनम के स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच के शुरू होने के एक दिन पहले ही शिखर धवन ने अपनी फोटो पोस्ट की और उस पोस्ट में फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि कल के मैच की सारी तैयारिंयां हो चुकीं हैं। अगले दिन जब मैच शुरू हुआ तो शिखर धवन खेलते नजर नहीं आए। उसके बाद रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गये।

केएल राहुल के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आये केएल राहुल ने सबसे अधिक 50 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया की हालत खराब रही। उनके सामने वाले छोर से विकेट एक के बाद एक लगातार गिरते रहे और वह एक छोर संभाले खड़े रहे। राहुल ने 12.2ओवर तक लगातार बैटिंग करके 37 गेंदों में 50 रन बनाये।

धोनी के स्लो गेम से लोग हुए आक्रोशित

11 वें ओवर में ऋषभ पंत के रन आउट हो जाने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर आये। उन्होंने अपना गेम फिनिशिर का गेम दिखाया। बहुत ही धीमा खेलकर टीम को बचाये रखा। इससे दर्शक काफी आक्रोशित हो गये। इसके बाद 19 वें ओवर में जब धोनी के लिए बल्ला लेकर मैदान आये शिखर धवन के चेहरे पर तनिक भी चिंता के भाव नहीं थे बल्कि वह मुस्करा रहे थे।

टीम की दुर्दशा पर मुस्कराना धवन को पड़ा महंगा

शिखर धवन की इस मैच से पहले की पोस्ट और मैच के दौरान 12 वें खिलाड़ी भूमिका के दौरान उनका एक्शन किसी को नहीं भाया। टीम की खराब हालत पर उनके मुस्कराने का अंदाज उन्हें महंगा पड़ गया और ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खबर ली।

close whatsapp