T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
जैसे ही VIT पहुंचे शिवम दुबे, पूरे Campus में लगे ‘धोनी-धोनी’ के नारे
हाल ही में शिवम दुबे को तमिलनाडु के Vellore Institute Of Technology (VIT) में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था।
अद्यतन - मार्च 1, 2024 5:30 अपराह्न
युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम लोगों का दिल जीता था।
हाल ही में शिवम दुबे को तमिलनाडु के Vellore Institute Of Technology (VIT) में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। जैसे ही शिवम दुबे वहां पहुंचे तमाम लोगों ने ‘धोनी-धोनी’ नाम के नारे लगाना शुरू कर दिए। शिवम दुबे भी इस चीज को देखकर काफी खुश थे कि जिन्हें वो अपना आदर्श मानते हैं और जिनकी कप्तानी में उन्होंने आईपीएल में भाग लिया है उनकी फैन फॉलोइंग तमिलनाडु में काफी ज्यादा है।
यह रही वीडियो:
Shivam Dube at VIT Vellore, while he speaking about CSK the crowd started chanting "Dhoni Dhoni….."#IPL2024https://t.co/oC3XZssztw
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 29, 2024
शिवम दुबे इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। भारतीय टीम की ओर से अपनी आखिरी टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने दो नाबाद अर्धशतक जड़े थे। मोहाली में खेले गए पहले मैच में शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 60* रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसकी वजह से भारत ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को हराया था।
इसके बाद शिवम दुबे ने इंदौर मैच में 32 गेंदों में 63* रनों की आक्रामक पारी खेली जिसकी वजह से भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम की। शिवम दुबे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को पूरे टूर्नामेंट में नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ खड़ा प्रहार किया था।
इस साल आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है और शिवम दुबे की निगाहें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर जरूर होगी। बल्लेबाजी के साथ-साथ शिवम दुबे गेंदबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। शिवम दुबे के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें किसी भी बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी दी जा सकती है और वो अपना काम बखूबी से निभाने में सक्षम है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो