सूरज कहां से निकला है आज? गौतम गंभीर धोनी की तारीफ कर रहे हैं

धोनी और मोर्गन की फॉर्म की तुलना करना गलत- गंभीर।

Advertisement

Dhoni,Eoin Morgan And Gautam Gambhir (Image Credit-BCCIPLGetty Images)

धोनी की चेन्नई और मोर्गन की केकेआर के बीच आज IPL का फाइनल मुकाबला होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी और कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के जरिए गंभीर ने धोनी और मोर्गन की तुलना की है, जिसमें उन्होंने धोनी की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए मोर्गन पर तंज कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

धोनी तो सिर्फ बहाना है, मोर्गन असली निशाना है

ये सीजन धोनी की टीम के लिए शानदार रहा है और टीम ने आसानी से फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन खुद कप्तानी धोनी का बल्ला इतना कमाल नहीं कर पाया। दूसरी ओर मोर्गन की टीम ने यूएई में पासा पलट है और फिर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन यहां भी बल्लेबाजी में कप्तान मोर्गन का भी फ्लॉप शो ही देखने को मिला। जिसे लेकर ही अब गौतम ने बड़ी गंभीर बात बोली है।

*धोनी और मोर्गन की फॉर्म की तुलना करना गलत- गंभीर।
*गंभीर ने कहा की धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते, फिर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी।
*वहीं मोर्गन ने इंटरनेशनल टीम है, लेकिन उसके बावजूद वो फ्लॉप रहे-गंभीर।
*मेरे हिसाब से धोनी ने मोर्गन से अच्छी बल्लेबाजी की है इस सीजन- गौतम गंभीर।

गंभीर ने धोनी को बताया था नंबर वन कप्तान

अपने समय में IPL खेलते हुए गौतम गंभीर ने केकेआर की टीम को खिताब जिताया था, साथ उन्होंने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया था। वहीं अब उनसे जब प्लेऑफ के कप्तानों के बारे में राय ली गई, गौतम ने धोनी को नंबर वन कप्तान बताया और मोर्गन को आड़े हाथों ले लिया। गंभीर ने इस दौरान कहा था कि KKR टीम की कप्तानी मैदान से बाहर होती है और मैच के दौरान इयोन मोर्गन नहीं बल्कि टीम का वीडियो एनालिस्ट कोड वर्ड के जरिए टीम की कप्तानी करता है।

Advertisement