धोनी का था A+ कैटेगरी का आईडिया लेकिन उन्हें ही कर दिया बाहर
अद्यतन - मार्च 10, 2018 3:00 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नए ग्रेड की शुरुआत की है और उसने ग्रेड का नाम है ए प्लस. वह इस नए ग्रेड में भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों को रखा गया है जिन्हें चलाना 7 करोड़ रुपए दिए जाने हैं. लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड ए प्लस श्रेणी से सम्मानित करने का सुझाव खुद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने मिलकर दिया था. लेकिन इस ग्रेड से महेंद्र सिंह धोनी ही बाहर हो गए हैं.
सीओए अध्यक्ष विनोद राय एक इंटरव्यू में पहले भी कह चुके हैं कि यह सुझाव महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के तरफ से आया था यह दोनों A कैटेगरी को शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए रखना चाहते थे उन्होंने तर्क दिया था की श्रेणी में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को रखा जाए जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हो और टॉप 10 रैंकिंग में हो. महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं.
इस नए ग्रेड में अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों को रखा गया है. इस नए वर्ग में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल है. वहीं इसके अलावा ए ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी ग्रेड को 3 करोड़ और सी ग्रेड को 1 करोड़ रुपए दिए जाने हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का संचालन देख रही प्रशंसकों की समिति सीओए ने अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की. जिसमें खिलाड़ियों के अनुबंध की राशि में वृद्धि कर दी गई है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने सीओए प्रमुख विनोद राय से हाल ही में मुलाकात की थी जिसमें इन लोगों ने खिलाड़ियों के अनुबंध की राशि बढ़ाने की मांग की थी जिसे सीओए ने मंजूरी दे दी है.
वही इसी तरह डोमेस्टिक मैचों के लिए भी मैच फीस में 200 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.
कैटेगरी खेल रहे रिसर्व:
सीनियर 35000 17500.
अंडर-23 17500 8750.
अंडर-19 10500 5250.
अंडर-16 3500 1750.
वुमंस को भी मिलेंगे दुगने पैसे:
कैटेगरी खेल रहे रिसर्व:
सीनियर 12500 6250.
अंडर-23 5500 2750.
अंडर-19/16 5500 2750.