धोनी के ट्विटर अकाउंट से गायब हुआ Blue Tick

धोनी लंबे समय से नहीं कर रहे थे ट्विटर का इस्तेमाल।

Advertisement

Image Credit- Twitter

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर खबरों में हैं, जहां इस खबरों में रहने का कारण उनका ट्विटर अकाउंट है। जिसे को लेकर अब माही का नाम तेजी से हर जगह ट्रेंड कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

क्या हुआ धोनी के ट्विटर अकाउंट को।

दरअसल, पिछले  कुछ समय से कैप्टन कूल सोशल मीडिया के दूर हैं और वो महीनों में एक बार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं। जिसका असर अब उनके ट्विटर अकाउंट पर देखने को मिल रहा है।

*धोनी के ट्विटर अकाउंट से गायब हुआ Blue tick।
*जिसके बाद धोनी के अकाउंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर होने लगी ट्रेंड।
*इस साल धोनी ने जनवरी में किया था आखिरी ट्वीट।

Blue Tick हटने के बाद फैन्स का रिएक्शन

 

 

धोनी के ट्विटर अकाउंट के साथ ऐसा क्यों हुआ?

वहीं अब फैन्स सोशल मीडिया पर धोनी के ट्विटर अकाउंट Blue Tick हटने को लेकर सफाई भी दे रहे हैं और इसके हटने के कारण को तस्वीरों के साथ पोस्ट भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि माही का सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा क्रेज है

एक फैन ने Blue Tick हटने की बताई वजह

Image Credit- Twitter

हर जगह है धोनी का क्रेज?

टीम इंडिया के कैप्टन कूल को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े एक साल का समय हो गया है, लेकिन फिर भी उनका क्रेज पहले जैसा ही है। आज भी फैन्स माही को उतना ही चाहते हैं, जितना टीम इंडिया से खेलते वक्त चाहते थे। कई बार माही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करत रहते हैं, कभी नए लुक को लेकर तो, तो कभी ऐड शूट की तस्वीरों को लेकर।

*अब IPL फेज-2 में दिखेंगे माही।
*19 सितंबर को माही की टीम MI से खेलेगी पहला मैच।
*पहले फेज में CSK ने 7 में से 5 मैच जीते थे।
*अभी दूसरे नंबर पर है धोनी की टीम।

Advertisement