गौर किया आपने? धोनी को फिर से करनी पड़ी CSK की कप्तानी

RCB के खिलाफ मैच में धोनी फिर करते दिखे कप्तानी।

Advertisement

Dhoni (Image Credit- Twitter)

CSK ने 4 मैचों की लगातार हार के बाद इस सीजन में अपने पहली जीत दर्ज कर ली है, जहां येलो आर्मी ने कल रात RCB टीम को मात दी। साथ ही कल के मैच में जमकर रन बने और बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला। लेकिन क्या आपने CSK टीम को लेकर एक खास चीज पर गौर किया, जी हां कल रात हुए आईपीएल के मुकाबले में फिर से माही मैजिक देखने को मिला। जहां इस माही मैजिक के कारण ही चेन्नई ने अपनी पहली जीत दर्ज की, लेकिन कल की जीत के बाद भी कई सवाल खड़े जरूर हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

जडेजा के फेल होने के बाद धोनी ही कर रहे हैं CSK की कप्तानी

चेन्नई टीम ने 2021 सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था, साथ ही मेगा ऑक्शन में भी टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों को फिर से खरीदा था। लेकिन टीम की शुरूआत इस सीजन में बेहद खराब रही और CSK 4 लगातार मैच हार गई, जिसके बाद टीम के नए कप्तान यानी की जडेजा पर सवाल खड़े होने लग गए। वहीं इस दौरान कई मौके ऐसे भी आए जब माही टीम की कप्तानी करते दिखे, जिसका खुलासा हरभजन सिंह ने भी किया और इसे गलत बताया।

*RCB के खिलाफ मैच में धोनी फिर करते दिखे कप्तानी।
*कई मौकों पर धोनी ने गेंदबाजों को दी अहम सलाह।
*वहीं विराट कोहली को आउट करने के लिए धोनी ने सजाई फील्ड।
*CSK के कप्तान जडेजा रिंग के बाहर कर रहे थे खुद फील्डिंग।

टीम को लग चुका है बड़ा झटका

वहीं 4 मैच लगातार हारने के बाद CSK को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस साल के आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। NCA में अपनी पैर की चोट से उबरने के दौरान चाहर को पीठ में चोट लग गई और अब उनका इस सीजन में वापसी करना ना के बराबर हो गया है, वहीं टीम ने मेगा ऑक्शन में चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था।

Advertisement