धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया, उनसे बड़ा चाय LOVER नहीं है कोई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया, उनसे बड़ा चाय LOVER नहीं है कोई!

CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया धोनी का वीडियो।

Dhoni (Image Credit- Instagram)
Dhoni (Image Credit- Instagram)

IPL 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जहां इसी कड़ी में धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम का कैंप भी चेन्नई में चल रहा है और सभी खिलाड़ी हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो सामने आया है, जो एक बार फिर से साबित कर रहा है कि थाला से बड़ा चाय का दीवाना कोई नहीं है।

धोनी इस बार थोड़े अलग अंदाज में दिख रहे हैं

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से धोनी के अभ्यास वाले वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें में कप्तान का थोड़ा अलग अंदाज दिख रहा है और वो काफी लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं नेट्स में।

सारी चीजें एक तरफ, धोनी का चाय से प्यार एक तरफ!

*CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया धोनी का वीडियो।
*इस वीडियो में धोनी अभ्यास के दौरान चाय पीते आ रहे हैं नजर।
*एक इंटरव्यू में धोनी ने किया था खुलासा- वो चाय को मना नहीं करते।
*अब फैन्स को काफी पसंद आ रहा है थाला का ये वीडियो।

धोनी का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

दीपक चाहर भी जुड़े टीम के साथ

टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज यानी की दीपक चाहर के लिए साल 2022 काफी खराब गया था, जहां पहले दीपक चोट के कारण 2022 का आईपीएल नहीं खेल पाए और फिर बाद में टीम इंडिया से भी उनको काफी कम ही मौका मिले। लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और चेन्नई टीम के साथ उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

IPL की तैयारी करते हुए दीपक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

close whatsapp