धोनी का फिर दिखेगा लंबे बालों वाला अवतार, साल 2005 वाले लुक में जल्द नजर आएंगे माही - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी का फिर दिखेगा लंबे बालों वाला अवतार, साल 2005 वाले लुक में जल्द नजर आएंगे माही

हर दिन सामने आ रही हैं धोनी की नई-नई तस्वीरें।

Dhoni (Image Credit-Instagram)
Dhoni (Image Credit-Instagram)

धोनी ने जब टीम इंडिया में एंट्री ली थी, तो वो अपने लंबे बालों के लिए काफी ज्यादा मशूहर थे। हर कोई उस समय माही के जैसा लुक रखना चाहता था, वहीं माही को उनके लंबे बालों के कारण कई सारे एड शूट भी मिले थे। समय के साथ-साथ धोनी के बाल छोटे होते गए, लेकिन अब थाला अपने फैन्स के लिए पुराना लुक वापस लाने में जुटे हैं।

परवेज मुशर्रफ हो गए थे धोनी के फैन

टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान का दौरा करने गई थी, उस दौरे पर माही ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर विरोधी टीम की हवा टाइट कर दी थी। उसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी की जमकर तारीफ की थी, साथ ही उन्होंने कहा था कि धोनी आप लंबे बालों में अच्छे लगते हो और बाल मत कटाना।

धोनी का पुराना लुक लौट रहा है फिर से

*हर दिन सामने आ रही हैं धोनी की नई-नई तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में धोनी का नजर आ रहा है एक दम अलग लुक।
*माही धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं अपने बाल, पुराने लुक में आने की है तैयारी।
*फैन्स भी थाला को लंबे बालों में देखने के लिए हैं काफी उत्साहित।

धीरे-धीरे पुराने लुक में लौट रहे हैं धोनी

आए दिन नई तस्वीरें सामने आती हैं माही की

IPL 2024 की शुरू कर चुके हैं तैयारी

माही ने IPL 2023 के फाइनल के बाद ऐलान कर दिया था कि वो अगले साल का IPL अपने फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं, वहीं कुछ समय पहले माही के घुटने की सर्जरी भी हुई थी। जिसके बाद वो अपनी फिटनेस को सही करने में जुट गए हैं, जिससे जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते ही रहते हैं। अगर थाला 2024 का IPL खेलते हैं, तो वो उस सीजन में टीम के लिए भविष्य का कप्तान भी तैयार करेंगे। इससे पहले 2022 में जडेजा ने CSK की कप्तानी थी, लेकिन जडेजा कप्तानी में सुपर फ्लॉप रहे थे और टीम का प्रदर्शन भी उस सीजन काफी ज्यादा खराब रहा था।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी