धोनी का फिर दिखेगा लंबे बालों वाला अवतार, साल 2005 वाले लुक में जल्द नजर आएंगे माही - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी का फिर दिखेगा लंबे बालों वाला अवतार, साल 2005 वाले लुक में जल्द नजर आएंगे माही

हर दिन सामने आ रही हैं धोनी की नई-नई तस्वीरें।

Dhoni (Image Credit-Instagram)
Dhoni (Image Credit-Instagram)

धोनी ने जब टीम इंडिया में एंट्री ली थी, तो वो अपने लंबे बालों के लिए काफी ज्यादा मशूहर थे। हर कोई उस समय माही के जैसा लुक रखना चाहता था, वहीं माही को उनके लंबे बालों के कारण कई सारे एड शूट भी मिले थे। समय के साथ-साथ धोनी के बाल छोटे होते गए, लेकिन अब थाला अपने फैन्स के लिए पुराना लुक वापस लाने में जुटे हैं।

परवेज मुशर्रफ हो गए थे धोनी के फैन

टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान का दौरा करने गई थी, उस दौरे पर माही ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर विरोधी टीम की हवा टाइट कर दी थी। उसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी की जमकर तारीफ की थी, साथ ही उन्होंने कहा था कि धोनी आप लंबे बालों में अच्छे लगते हो और बाल मत कटाना।

धोनी का पुराना लुक लौट रहा है फिर से

*हर दिन सामने आ रही हैं धोनी की नई-नई तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में धोनी का नजर आ रहा है एक दम अलग लुक।
*माही धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं अपने बाल, पुराने लुक में आने की है तैयारी।
*फैन्स भी थाला को लंबे बालों में देखने के लिए हैं काफी उत्साहित।

धीरे-धीरे पुराने लुक में लौट रहे हैं धोनी

आए दिन नई तस्वीरें सामने आती हैं माही की

IPL 2024 की शुरू कर चुके हैं तैयारी

माही ने IPL 2023 के फाइनल के बाद ऐलान कर दिया था कि वो अगले साल का IPL अपने फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं, वहीं कुछ समय पहले माही के घुटने की सर्जरी भी हुई थी। जिसके बाद वो अपनी फिटनेस को सही करने में जुट गए हैं, जिससे जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते ही रहते हैं। अगर थाला 2024 का IPL खेलते हैं, तो वो उस सीजन में टीम के लिए भविष्य का कप्तान भी तैयार करेंगे। इससे पहले 2022 में जडेजा ने CSK की कप्तानी थी, लेकिन जडेजा कप्तानी में सुपर फ्लॉप रहे थे और टीम का प्रदर्शन भी उस सीजन काफी ज्यादा खराब रहा था।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए