धोनी के बिना IPL में नहीं चल सकती चेन्नई टीम की गाड़ी!

चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ ने दिया बड़ा बयान।

Advertisement

Kashi Vishwanath And Dhoni (Image Credit- Twitter)

IPL में सबसे सफल टीम चेन्नई है, वहीं इस सफलता के पीछे कारण है कैप्टन कूल यानी की धोनी। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि, चेन्नई टीम की पहचान ही माही के कारण बनी है। भले ही टीम का इस साल कुछ खास प्रदर्शन ना रहा हो, लेकिन साल 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसे लेकर एक बड़ा अपडेट भी आ चुका है।

Advertisement
Advertisement

धोनी की चेन्नई टीम इस बार हो गई थी फेल

जी हां, इस साल चेन्नई टीम की कप्तानी जडेजा को दी गई थी, लेकिन टीम लगातार मैच हारती गई और नीचे से टीम ने टॉप किया। दूसरी ओर बीच सीजन में टीम को कप्तान बदलना पड़ा और धोनी को फिर से ये जिम्मेदारी दी गई।

चेन्नई टीम को सिर्फ धोनी चला सकते हैं!

*चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ ने दिया बड़ा बयान।
*2023 में टीम की कप्तानी से जुड़ा है काशी विश्वनाथ का बयान।
*धोनी ही करेंगे 2023 में टीम की कप्तानी-काशी विश्वनाथ।
*इस खबर के सामने आने के बाद से फैन्स हैं काफी ज्यादा खुश।

टीम ने कैप्टन कूल की तस्वीर को किया है शेयर

जडेजा से हुआ था शायद विवाद

जेडजा को इस साल CSK का कप्तान बनाया था, लेकिन वो कप्तानी में फेल रहे थे और फिर उनकी टीम के साथ विवाद की भी खबरें आई थी।जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि, अगले साल जडेजा इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे और वो नई टीम से लीग खेलेंगे।

सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा दिए

जडेजा और चेन्नई टीम में विवाद इतना बढ़ गया था कि, इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया से CSK से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए थे।

Advertisement