संजू के अलावा Dhruv Jurel को गंभीर से ज्यादा भरोसा Rahul Dravid पर है, तस्वीरें हैं इस बात का सबूत - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजू के अलावा Dhruv Jurel को गंभीर से ज्यादा भरोसा Rahul Dravid पर है, तस्वीरें हैं इस बात का सबूत

Dhruv Jurel को गंभीर से ज्यादा Rahul Dravid पर भरोसा है!

Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)
Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट के जानकारों के अनुसार Dhruv Jurel आगे चलकर टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन जाएंगे, दूसरी ओर ये खिलाड़ी कड़ी मेहनत भी कर रहा है। इस बीच ध्रुव ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो भारतीय टीम के पूर्व कोच से अहम टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में मौका ही नहीं मिला Dhruv Jurel को

कुछ समय पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म हुई है, जिसे इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम किया था। वहीं इस दौरे पर Dhruv Jurel भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस खिलाड़ी को सिर्फ और सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला। उस एक मैच में भी जुरेल का प्रदर्शन भी सुपर फ्लॉप रहा था, जिसके बाद वो पूरी सीरीज बैंच पर ही बैठे रहे हैं और पंत को ही विकेटकीपर के तौर पर मौके मिले।

Dhruv Jurel को गंभीर से ज्यादा Rahul Dravid पर भरोसा है!

*हाल ही में Dhruv Jurel ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*Rajasthan Royals के High Performance Centre में अभ्यास करते नजर आए जुरेल।
*इस दौरान ध्रुव जुरेल RR के कोच Rahul Dravid से बातचीत करते हुए दिख रहे थे पिच पर।
*इंग्लैंड के खिलाफ जुरेल खेलेंगे टी20 सीरीज, उससे पहले Dravid ने दी उनको अहम टिप्स।

ये तस्वीरें शेयर की हैं Dhruv Jurel ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

संजू सैमसन का भी खास वीडियो पोस्ट किया था RR टीम ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

जुरेल को बड़े टूर्नामेंट में मिल सकता है मौका

ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया से अभी तक टेस्ट और टी20 क्रिकेट ही खेला है, दूसरी ओर उनको वनडे क्रिकेट खेलने का अभी तक मौका नहीं मिला है। इस बीच जुरेल को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसके तहत शायद ये विकेटकीपर-बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। पंत के साथ जुरेल को बैक अप विकेटीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, वहीं संजू और केएल राहुल का शायद ही टीम में चयन हो।

close whatsapp