T20 WC और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला टीम की हुई घोषणा, डायना बेग ने की वापसी
बता दें कि कंधे की चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाई थी डायना बेग
अद्यतन - दिसम्बर 14, 2022 2:43 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और महिला टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की जा चुकी है। बता दें कि काफी समय बाद पाकिस्तान महिला टीम में डायना बेग को शामिल किए जाने से टीम का आत्मविश्वास सांतवे आसमान पर होगा। कंधे की चोट के कारण वह आयरलैंड दौरे पर नहीं खेल पाई थी। साथ ही इस दिग्गज तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीका में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी पाकिस्तान महिला टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान महिला टीम को अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज डायना बेग का टीम से जुड़ना टीम की तेज गेंदबाजी को और मजबूत करेगा। इसके अलावा पाकिस्तान महिला टीम के मुख्य चयनकर्ता असमाविया इकबाल ने कहा कि इस सीनियर खिलाड़ी के टीम से जुड़ने से टीम की आगामी महिला टी-20 विश्व कप की तैयारियों को नई गति मिलेगी।
बता दें कि अपने एक आधिकारिक बयान में पाक महिला टीम के चीफ सिलेक्टर असमाविया इकबाल ने कहा, डायना बेग, सादिया इकबाल और तूबा हसन की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और हमारा गेंदबाजी लाइनअप मजबूत होगा जो पहले से अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। सिदरा नवाज को टीम में हमारे दूसरे विकेट-कीपर के रूप में शामिल किया गया है ताकि मुनीबा अली को बल्ले से खुद को और अधिक साबित करने का मौका मिल सके।
बिस्माह मारूफ सौंपी जिम्मेदारी
बता दें कि पाकिस्तान महिला टीम मैनेजमेंट ने आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और महिला टी-20 विश्व कप के लिए टीम की कमान एक बार फिर बिस्माह मारूफ को सौंपी है। देखने लायक बात होगी कि इस बार उनकी लीडरशिप में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्डकप स्क्वॉड-
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन।
रिजर्व: गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज और सदफ शमास।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला पाकिस्तान टीम स्क्वॉड-
पाकिस्तानः बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सिदरा नवाज (विकेटकीपर)।
🚨 Pakistan announce squads for Australia series and ICC Women's T20 World Cup 🚨
Read more ➡️ https://t.co/SA2itZFVPr#T20WorldCup pic.twitter.com/i6JkPrjySW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 14, 2022