ताहिला मैक्ग्रा का CWG 2022 के फाइनल मुकाबले में खेलना भारत के लिए लगभग फायदेमंद रहा: एना लेनिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

ताहिला मैक्ग्रा का CWG 2022 के फाइनल मुकाबले में खेलना भारत के लिए लगभग फायदेमंद रहा: एना लेनिंग

एना लेनिंग ने एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, 'ताहिला मैक्ग्रा ने सिर्फ 2 रन बनाए और उसके बाद उनके 2 ओवरों में भारतीय टीम ने 24 रन जड़ें।

Anna Lanning (Photo Source: Twitter/CA)
Anna Lanning (Photo Source: Twitter/CA)

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का समापन 8 अगस्त को हुआ। तमाम लोग अपने-अपने देशों के प्रदर्शन से काफी खुश थे। कई खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया था।

कुल 8 टीमों के बीच स्वर्ण पदक के लिए जबरदस्त भिड़ंत हुई। फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 9 रनों से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत का प्रदर्शन इस पूरी प्रतियोगिता में काफी शानदार रहा लेकिन फाइनल मुकाबले में वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही जिसकी वजह से उनको रजत पदक से ही खुश रहना पड़ा।

हालांकि इस फाइनल मुकाबले में एक ऐसी खबर भी सामने आई जिसको सुनकर सब लोग काफी हैरान हो गए। ऑस्ट्रेलिया टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा की कोविड रिपोर्ट मुकाबला शुरू होने से पहले पॉजिटिव आई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस मुकाबले की प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

सभी लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर कैसे मैक्ग्रा को इस मुकाबले में खेलने की अनुमति मिल गई। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लेनिंग की बहन एना लेनिंग जो खुद एक क्रिकेटर है उन्होंने भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए एक जबरदस्त बयान दिया है।

ताहिला मैक्ग्रा का खेलना भारतीय टीम के लिए ही फायदेमंद था: एना लेनिंग

एना लैनिंग के मुताबिक ताहिला मैक्ग्रा का खेलना भारतीय टीम के लिए फायदेमंद निकला। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पहले बल्लेबाजी में मात्र 2 रन बनाए और उसके बाद उनकी गेंदबाजी में भारतीय टीम ने 2 ओवरों में 24 रन कूटे।

एना लेनिंग ने एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ताहिला मैक्ग्रा ने सिर्फ 2 रन बनाए और उसके बाद उनके 2 ओवरों में भारतीय टीम ने 24 रन जड़ें। तो अब चाहे कुछ भी हो वो भारतीय टीम के लिए लगभग फायदेमंद थी? या उनके कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट के बारे में पता होने के बाद वो लोग 34 रन पर अपने 8 विकेट्स गंवा दिए???????

close whatsapp