मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा कि मैने इतने IPL सत्र मिस किए: चेतेश्वर पुजारा

भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में चेतेश्वर पुजारा ज्यादा मुकाबले ना खेल पाए हो लेकिन उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमाम लोगों का दिल जीत लिया।

Advertisement

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter)

भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता कि उन्होंने IPL के इतने संस्करणों को मिस किया। बता दें, भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में चेतेश्वर पुजारा ज्यादा मुकाबले ना खेल पाए हो लेकिन उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमाम लोगों का दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement

चेतेश्वर पुजारा लगातार छक्के नहीं जड़ सकते और उनका टी-20 में स्ट्राइक रेट भी बहुत कम है इसीलिए उन्होंने मात्र 5 IPL सीजन 2010 से 2014 तक की खेले हैं। IPL 2021 में पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन वो इस फ्रेंचाइजी से एक मुकाबला भी नहीं खेल पाए। उन्होंने अपने आखिरी पांच वनडे 2014 में खेले थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि, ‘टी-20 बिल्कुल ही अलग प्रारूप है और मुझे हमेशा लगता है कि मैं सबसे छोटे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैंने जब भी घरेलू या काउंटी क्रिकेट में कोई भी प्रारूप खेला हो हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता कि मैंने IPL के संस्करणों को मिस किया। फिलहाल मैं काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं और इसकी वजह से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। उन परिस्थितियों ने मेरे खेल को भी काफी बेहतर किया।

मैं उनमें से हूं जो वर्तमान में जीना पसंद करते हैं: चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा कि, ‘ मुझे पीछे मुड़कर नहीं देखना है। मैं उनमें से हूं जो वर्तमान में जीना पसंद करते हैं। जो हो चुका उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। हां मैं अपने सफेद गेंद खेल का भरपूर फायदा उठा रहा हूं। मैंने कुछ नए शॉट्स भी सीखें हैं। कुछ और भी चीज़ें हैं जिसपर मैं काम कर रहा हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है और सभी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि अनुभवी बल्लेबाज इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें।

Advertisement