'यह जीत हमारे सभी फैंस के लिए है'- बांग्लादेश के खिलाफ मिली सीरीज जीत के बाद दिमुथ करुणारत्ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह जीत हमारे सभी फैंस के लिए है’- बांग्लादेश के खिलाफ मिली सीरीज जीत के बाद दिमुथ करुणारत्ने

दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतकर श्रीलंका ने सीरीज 1-0 से अपना नाम किया।

Sri Lanka team (Photo Source: Twitter)
Sri Lanka team (Photo Source: Twitter)

23 मई-27 मई तक खेले गए श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम किया। बता दें, इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जो 15-19 मई तक खेला गया था वो ड्रॉ रहा था। दूसरा टेस्ट जीतने के बाद श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने फैंस के लिए एक खास ट्वीट किया।

श्रीलंका में इस समय स्थिति काफी खराब है। देश अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यही नहीं श्रीलंकाई मुद्रा भी अमेरिकी डॉलर से नीचे गिर गई है। सभी देशवासी काफी परेशानी में है। लगातार महंगाई बढ़ रही है और देश की जनता मौजूदा राजनीतिक नेताओं के खिलाफ इस संकट की स्थिति को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है।

ये जीत हमारे देशवासियों को समर्पित है: दिमुथ करुणारत्ने

बड़े आर्थिक संकट से जूझने के बावजूद श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश के ऊपर 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और इस जीत के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि, ‘इस जीत से कही ना कही सभी देशवासी खुश जरूर होंगे।’

यहां देखिए दिमुथ करुणारत्ने का वो ट्वीट

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि, हम श्रीलंका के सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहेंगे। ये जीत उनके लिए ही है। इस समय हमारा देश काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है मुझे उम्मीद है कि ऐसे समय में यह जीत उनके लिए खुशी की एक वजह बनेगी । इस जीत के बाद श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 55.56 के पॉइंट्स परसेंटेज से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

श्रीलंका की अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर पर होगी। ये सीरीज 7 जून से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20, पांच वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

close whatsapp