दिमुथ करुणारत्ने ने बढ़ाई श्रीलंकाई टीम की टेंशन, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय

अगर करुणारत्ने फिट नहीं रहते हैं तो उनकी जगह उपकप्तान धनजंय डी सिल्वा टीम की अगुवाई करेंगे।

Advertisement

Dimuth Karunaratne. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने को तैयार है। दोनों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 जुलाई से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर सामने आई है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण खेलने को लेकर संशय की स्थिति है। आगामी 48 घंटों में वह कोलंबो में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।

Advertisement
Advertisement

अगर इस फिटनेस टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने फेल होते हैं तो वह पहले टेस्ट के लिए गाले की यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही अगर करुणारत्ने फिट नहीं रहते हैं तो उनकी जगह उपकप्तान धनजंय डी सिल्वा टीम की अगुवाई करेंगे। सेलेक्टर्स ने टीम लगभग तय कर ली है, लेकिन अंतिम फैसले से पहले वह कप्तान के फिटनेस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तेज गेंदबाद लाहिरू कुमारा की खलेगी कमी

करुणारत्ने को लेकर हो रहे संशय के कारण श्रीलंकाई टीम की तैयारियों पर असर पड़ा है। कप्तान के तौर पर वह नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब अगर वह फिटनेस मुद्दों के कारण बाहर होते हैं तो निश्चित रूप से टीम पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि, इससे अन्य खिलाड़ियों को सामने से आकर टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।

करुणारत्ने के अलावा तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की कमी भी श्रीलंकाई टीम को खल सकती है, जो साइड स्ट्रेन चोट से जूझ रहे हैं। इन दो खिलाड़ियों के टीम में न होने से श्रीलंका को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम का चयन किया है। वे दूसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा पहले टेस्ट के तीसरे दिन करेंगे। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24-28 जुलाई तक खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- WI vs IND 2023: R Ashwin ने अपने स्पिन के जाल में वेस्टइंडीज को फंसाकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो Team India को पहले टेस्ट में मिली मजबूत शुरुआत

Advertisement