U19 वर्ल्ड कप: हरियाणा के दिनेश बाना बने जूनियर धोनी! फाइनल में छक्का लगाकर दिलाई जीत

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दिनेश बाना ने बनाए 5 गेंदों में 13 रन।

Advertisement

Mahendra Singh Dhoni and Dinesh Bana. (Photo source: Twitter)

भारत की युवा अंडर-19 टीम ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया है, फाइनल मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड जैसी दमदार टीम को चार विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया है। फाइनल में जीत के साथ ही भारत को भविष्य के लिए फिनिशर मिल चुका है जिसे टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी की तरह मैच खत्म करना आता है।

Advertisement
Advertisement

जिस तरह से एमएस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप में छक्का लगाकर भारत को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई थी, उसी तरह से हाल ही में खत्म हुए U19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने भी छक्का मारकर टीम इंडिया को पांचवीं बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब आप ही सोच रहे होंगे कौन है वो खिलाड़ी, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं हरियाणा का दिनेश बाना है।

दिनेश बाना का U19 टीम तक का सफर बेहद दिलचस्प है। जिस तरह एमएस धोनी ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जमशेदपुर के एक स्टेडियम को सेलेक्टर्स के सामने छक्कों की बारिश की थी। वैसा ही कुछ करनामा अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने सेलेक्शन से पहले पहले दिनेश बाना ने भी किया था।

सेलेक्टर्स के सामने दिनेश बाना ने की थी छक्कों की बारिश

दिनेश बाना कभी भी भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के लिए पहले पसंद के विकेट कीपर नहीं थे लेकिन उन्होंने सेलेक्टर्स के सामने कुछ ऐसा करनामा किया, जिसके बाद वो भी उन्हें टीम इंडिया के लिए चुनने को मजबूर कर दिया। दरअसल दिनेश बाना को सबसे पहले अंडर-16 टीम के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मौका मिला लेकिन वहां पर बाना कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

हालांकि उसके बाद उन्हें वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया और वहां दो मैचों में बाहर बैठने के बाद उन्होंने अगले तीन मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ा और इसी वजह से उनका नाम चैलेंजर ट्रॉफी की टीम में आ गया। और वहां जो उन्होंने एक से बढ़कर एक ऐसी पारी खेली जिसने पुरे हरियाणा में सनसनी मचा दी।

चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान सेलेक्टर्स अंडर 19 वर्ल्ड कप के चयन के लिए खिलाड़ी तलाश करने आने वाले थे। दिनेश बाना के दोस्त निशांत सिंधु ने उन्हें इसकी जानकारी दी। उन्होंने बाना को बताया कि आज सेलेक्टर्स आने वाले हैं और ये सुनते ही दिनेश बाना झट से बोल पड़े- ‘तू बस आज मेरे छक्के गिनना।’

दिनेश बाना ने सेलेक्टर्स के सामने उस मैच में 98 गेंदों पर 170 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जिसमे उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के लागए। बाना ने चैलेंजर ट्रॉफी में खेली अपनी उस पारी के दौरान 10 चौके और 14 छक्के लगाए थे। इस पारी के दम पर बाना भारत की अंडर 19 टीम के पहले पसंद के विकेटकीपर बने और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला।

Advertisement