दिनेश कार्तिक ने कहा इस खिलाड़ी की वजह से भारत जीतेगा ICC टी-20 वर्ल्ड कप - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक ने कहा इस खिलाड़ी की वजह से भारत जीतेगा ICC टी-20 वर्ल्ड कप

18 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा ICC टी-20 वर्ल्ड कप।

Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

अक्टूबर में होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच अभी से बनना शुरू हो गया है। क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज और फैंस इस वर्ल्ड कप को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। ये वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाना है।

इस वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पहले ही कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं और इसको लेकर अब उन्होंने एक और नई बात बोली है। कार्तिक का मानना है कि अगर भारत ये टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल होता है तो उसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का बहुत बड़ा हाथ होगा। उन्हें लगता है कि वरुण इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती के पास है स्पेशल टैलेंट

ICC के डिजिटल शो के दौरान डेरेन सैमी से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, मेरे लिए वरुण सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे। मुझे लगता है कि उस खिलाड़ी में कुछ खास है। अगर भारत ये टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होता है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस जीत में सबसे बड़ा हाथ वरुण का होगा।

तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पिछले साल यूएई में हुए IPL के दौरान शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में आए थे और उम्मीद यही की जा रही है कि यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी वरुण चक्रवर्ती जरूर नजर आएंगे।

एक नजर वरुण चक्रवर्ती के टी-20 करियर पर

वरुण ने अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 27 विकेट झटके हैं। टी-20 में उनकी इकॉनमी महज 7.10 की रही है। वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं और इनमें उन्होंने महज 5.30 की इकॉनमी से 2 विकेट झटके हैं। वरुण अपनी गेंदबाजी के दौरान कई तरह की विविधता करते रहते हैं जिसके कारण बल्लेबाजों  के लिए उनकी गेंदबाजी समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

पिछले साल KKR के लिए खेलते हुए वरुण ने 13 आईपीएल मैचों में 17 खिलाड़ियों का शिकार किया था। इस दौरान वरुण की इकॉनमी महज 6.8 की रही थी और इस प्रदर्शन के बाद वो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे। 

close whatsapp