'मैंने पहले डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने मुझे तीनों फॉर्मेट में...'- धोनी के साथ Competition को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने पहले डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने मुझे तीनों फॉर्मेट में…’- धोनी के साथ Competition को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतवाई हैं।

MS Dhoni Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम में इस वक्त ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। चारों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम में एक वक्त ऐसा था जब टीम के पास कोई ढंग का विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं था। भारतीय मैनेजमेंट एक सही विकेटकीपर की तलाश में कई खिलाड़ियों को टेस्ट करते हुए नजर आ रही थी।

लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी के रूप में भारत की वह तलाश पूरी हुई और फिर उसके बाद कोई विकेटकीपर उनको रिप्लेस नहीं कर पाया। दिनेश कार्तिक जिनका करियर धोनी की मौजूदगी के चलते अंधेरे में रहा, उन्होंने RCB Podcast में धोनी को लेकर कुछ बड़े खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं।

धोनी से पहले मैंने डेब्यू किया था- दिनेश कार्तिक

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतवाई है। RCB Podcast में धोनी की मौजूदगी से दिनेश कार्तिक के करियर में क्या प्रभाव पड़ा इसे लेकर कार्तिक बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘मैंने उनसे पहले अपना डेब्यू किया था। इंडिया-ए दौरे में हम साथ थे। उस दौरान पहली बार हमने एक साथ मैच खेला था और वहां से फिर भारतीय टीम में मेरा चयन हुआ था। उसके बाद हम अगले दौरे पर गए जो कि एक वनडे टूर्नामेंट था। वहां उन्होंने चौकों और छक्कों की बारिश की थी। जिसके बाद लोग खड़े हुए और कहने लगे कि उनके जैसा कोई नहीं।’

धोनी रातों-रात ब्रांड बन गए- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए बताया कि धोनी फैंस के लिए सबसे खास खिलाड़ी बनने के सफर पर निकल चुके थे। और फिर उन्होंने कार्तिक को हर फॉर्मेट में रिप्लेस कर दिया। दिनेश कार्तिक ने RCB Podcast में आगे बात करते हुए कहा, ‘लोगों ने माना कि वह सबसे खास हैं। मैं टीम में वापस आया। लेकिन तब तक धोनी का कद इतना बढ़ गया था कि उन्हें आगे चुना ही जाता। उन्होंने फिर मुझे हर फॉर्मेट में रिप्लेस कर दिया और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया।’

दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए बताया कि, वह मौके की तलाश में ही रह गए। और महेंद्र सिंह धोनी ने एक भी मौके को नहीं गंवाया और कोई भी गलती नहीं की। वह रातों-रात एक ब्रांड बन गए।

close whatsapp