मेहदी हसन का कैच नहीं लेने पर वाशिंगटन सुंदर को दिनेश कार्तिक ने सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेहदी हसन का कैच नहीं लेने पर वाशिंगटन सुंदर को दिनेश कार्तिक ने सुनाई खरी-खोटी

मेहदी हसन ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में नाबाद 38 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Washington Sundar and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)
Washington Sundar and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौर पर है। कल 4 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। हालांकि इस लो स्केरिंग मैच को टीम इंडिया लगभग जीत ही गई थी। लेकिन मैच के दौरान खराब फील्डिंग के कारण रोहित एंड कंपनी को 1 विकेट से हार नसीब हुई।

गौरतलब है कि मैच के दौरान बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 38 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं जब वह एक समय 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर मेहदी हसन ने तेज शाॅट खेला और गेंद हवा में चली गई, लेकिन कैच को कंपलीट करने पहुंचे केएल राहुल कैच को नहीं ले पाए।

इसके अलावा मैच में एक स्थिति ये भी थी कि एक कैच ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की तरफ भी गया लेकिन सुंदर ने कैच पकड़ने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि यह मैच का निर्णायक क्षण हो सकता था जिसे सुंदर ने गंवा दिया और इसी बात को लेकर अब भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने सुंदर को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि मैच के दौरान वाशिंगटन सुंदर से हुए इस मिस जजमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, जाहिर तौर पर केएल राहुल का कैच छोड़ना और वाशिंगटन सुंदर का कैच का प्रयास करने के लिए नहीं आना, पता नहीं क्यों वह अंदर नहीं आए।

मुझे नहीं पता क्या ये रौशनी के कारण था, लेकिन मुझे जो पता है उसके अनुसार अगर उन्होंने गेंद को देखा तो उसे कैच करने के लिए जाना चाहिए था। यह एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर सिर्फ वही दे सकता है। कुल मिलाकर फील्डिंग फिफ्टी-फिफ्टी थी। अगर यह अच्छा दिन नहीं तो सबसे बुरा दिन भी नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि हमने दबाव में कुछ बाउंड्री भी छोड़ी थी।

close whatsapp