दिनेश कार्तिक को भी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने पर हुआ था अचम्भा

Advertisement

Dinesh Karthik plays a shot. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में खेली गयीं निदाहस टी-20 ट्राई सीरीज को भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर इस ट्राफी को अपने कब्ज़े में ले लिया, बांग्लादेश की टीम ने इस फाइनल मैच में एक अच्छा स्कोर बनाया था और एक समय इस मैच एम ऐसा लग रहा था कि वह इस टी-20 ट्राफी को भी जीत लेगी लेकिन दिनेश कार्तिक ने आखिरी 2 ओवर में पूरे मैच को पलटकर इस ट्राफी पर भारत का कब्जा जमा दिया.

Advertisement
Advertisement

 

गुस्सा होने से अधिक अचम्भा हुआ

दिनेश कार्तिक जिनकी वजह से इस मैच में भारतीय टीम विजेता बनी उन्हें इस मैच में विजय शंकर के बाद बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया जिस पर फैन्स को तो आश्चर्य हुआ ही साथ में दिनेश कार्तिक को और जब उनसे इसी पर पूछा गया तो इंडियन एक्सप्रेस में छपे एक बयान के अनुसार कार्तिक ने कहा कि “मैं थोडा अचम्भित हो गया था, उसे गुस्सा होना कहना ठीक शब्द नही है मुझे लगा कि पूरे टूर्नामेंट में मैंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है और अब एकदम से उस नंबर पर विजय शंकर को देखना जिससे मुझे काफी आश्चर्य हुआ.”

“रोहित शर्मा की कप्तानी में मेरा काफी अच्छा रिकॉर्ड है और मैंने आईपीएल भी उन्ही की कप्तानी में जीता है तो मुझे उनपर पूरा विश्वास था और मैं भी ये बात जानता हूँ कि एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते वह मेरी काफी इज्ज़त करता है तो मुझे गुस्सा आने से अधिक आश्चर्य हुआ थोडा निराश भी हुआ हाँ.”

अभिषेक नायर का दिया धन्यवाद

कुछ दिन पहले ही दिनेश कार्तिक को लेकर अभिषेक नायर ने एक बयान दिया था जिसके बाद कार्तिक ने इस पर बोलते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि जो भी मुझे थोड़ी बहुत सफलता मिली है उसके लिए मैं नायर का धन्यवाद देना चाहूँगा उसने मेरे लिए वह किया जो वह खुद भी नहीं जानता है वह मेरे साथ समय बिताता था और मुझे नहीं पता क्यों? मैं उसे एक पैसे भी नही देता था ना उसके लिए कुछ किया मैंने वह सिर्फ मेरी मदद करता रहता था उसने मुझे काफी ज्ञान दिया अभ्यास करवाया और भी बहुत किया है.”

Advertisement