दिनेश कार्तिक क्रिकेट से हुए दूर, तो परिवार के साथ बिता रहे हैं अब सुनहरे पल - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक क्रिकेट से हुए दूर, तो परिवार के साथ बिता रहे हैं अब सुनहरे पल

इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं दिनेश कार्तिक।

Dinesh Karthik With His Family (Image Credit- Instagram)
Dinesh Karthik With His Family (Image Credit- Instagram)

विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी सालों तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब इस खिलाड़ी का वक्त जा चुका है। कार्तिक को जो मौका टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिला था, उसे वो नहीं भुना पाए। जिसके बाद बोर्ड की नजर युवा खिलाड़ियों पर है, वहीं कार्तिक भी इस बात को जानते हैं और अब क्रिकेट से दूर वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार को दे रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री की दुनिया में बनी ली अपनी अलग पहचान

दूसरी ओर दिनेश कार्तिक लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा था। फैन्स को कार्तिक का ये काम भी बड़ा पसंद आया था, जिसके बाद से अब तक ये खिलाड़ी खेलने के साथ-साथ कमेंट्री भी कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर कार्तिक खुद को Weather Man बताते हैं।

परिवार के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं दिनेश कार्तिक

*इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं दिनेश कार्तिक।
*वाइफ और बच्चों के साथ Disneyland Paris गए थे कार्तिक।
*जहां की कुछ तस्वीरें और वीडियो की इस खिलाड़ी ने पोस्ट।
*अपने बच्चों के साथ खुद भी बच्चे बन गए थे कार्तिक।

दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर क्यूट पोस्ट किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

इस खिलाड़ी का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

जल्द ही संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत साल 2004 में की थी, उसके बाद वो टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते गए। साथ ही वो IPL में कई सीजन बतौर कप्तान के रूप में भी खेले थे, लेकिन अब कार्तिक की उम्र बढ़ रही है। साथ ही वो पहला जैसा प्रदर्शन भी नहीं कर पाए रहे हैं, जिसके देखते हुए टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल है। ऐसे में कार्तिक अब कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, तो वहीं वो IPL  अभी और खेलेंगे शायद।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp