दिनेश कार्तिक ने बताया वो नाम, जो बन सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान
कार्तिक के मुताबिक रोहित को मिलना चाहिए टैलेंट दिखाने का मौका।
अद्यतन - नवम्बर 4, 2021 1:00 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कह देंगे, इसी को देखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने नए कप्तान को लेकर अपनी बात रखी है। साथ ही कार्तिक ने जिस खिलाड़ी का नाम कप्तान के तौर पर बताया है, उसकी जमकर तारीफ भी की है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को 17 नवम्बर से न्यूजीलैंड के साथ घरेलू टी-20 सीरीज खेलनी है।
दिनेश कार्तिक ने बोला रोहित शर्मा बने अगले कप्तान
टीम इंडिया कुछ समय बाद बदलाव के दौर से गुजरेगी, जहां टीम का टी-20 कप्तान के साथ-साथ पूरा कोचिंग स्टाफ भी बदल जाएगा। BCCI ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का अगला कोच बना दिया है, वहीं बाकी के कोचिंग स्टाफ का ऐलान होना बाकी है। इस कड़ी में टी-20 के नए कप्तान के नाम का ऐलान भी जल्द हो सकता है और इस रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं।
*रोहित शर्मा को बनाया जाए टीम इंडिया का नया टी-20 कप्तान- दिनेश कार्तिक।
*कार्तिक के मुताबिक रोहित को मिलना चाहिए टैलेंट दिखाने का मौका।
*आने वाले वर्ल्ड कप के लिए रोहित को देनी चाहिए जिम्मेदारी- कार्तिक।
*इस मुद्दे को लेकर रोहित से खुलकर बात होनी चाहिए- दिनेश कार्तिक।
विराट ने पहले ही ले लिया था फैसला
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही विराट ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया था, जिसकी जानकारी विराट ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। विराट ने ये फैसला वर्कलोड के चलते लिया था, वहीं इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने RCB टीम की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था। विराट पहली आखिरी बार बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, इससे पहले साल 2016 में जब टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था तब धोनी कप्तान थे और विराट ने खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट खेला था।