कार्तिक को नही दी मुरली विजय ने बधाई, जाने प्यार और बेवफाई की दास्तान

Advertisement

Chennai: File picture of Cricketer Dinesh Karthik and ace squash player Deepika Pallikal who entered into wedlock as per Christian tradition on Tuesday. The couple are expected to tie once again on Thursday as per Hindu tradition. PTI Photo (PTI8_18_2015_000283B)

भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दिलाया है. रविवार को त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रनों की धमाकेदार पारी खेली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. दिनेश कार्तिक के इस कारनामे के बाद उन्हें भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी है मगर दिनेश कार्तिक को खिलाड़ी मुरली विजय ने बधाई नहीं दी.

Advertisement
Advertisement

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय ने बधाई क्यों नहीं दी इसके बारे में जानकर आपको जरूर हैरानी होगी क्योंकि मुरली विजय और दिनेश कार्तिक एक वक्त एक अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन इन दोनों के बीच दरार एक महिला ने डाल दिया और उस महिला का नाम है निकिता जो दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी थी. दिनेश कार्तिक अपनी बचपन की दोस्त निकिता से साल 2007 में शादी कर ली थी.

लेकिन शादी के ठीक 5 साल बाद साल 2012 में आईपीएल सीजन 5 के वक्त दिनेश कार्तिक के जरिए मुरली विजय की मुलाकात दिनेश की पत्नी निकिता से हुई और इस मुलाकात के बाद कार्तिक की पत्नी निकिता और मुरली विजय के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. और एक वक्त ऐसा आया जब मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बीच की दोस्ती निकिता की वजह से टूट गई क्योंकि निकिता और मुरली विजय के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया.

निकिता को दिनेश कार्तिक ने जब तलाक दिया तो उसके कुछ दिनों बाद मुरली विजय और निकिता ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी कुछ दिनों बाद अंतरास्ट्रीय स्क्वेश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली. दीपिका और दिनेश कार्तिक की मुलाकात जिम में वर्कआउट करने के दौरान हुई थी और दोनों ने 2 साल के अफेयर के बाद साल 2015 में शादी कर ली वहीं दिनेश कार्तिक की जिंदगी में दीपिका के आने के बाद दिनेश कि जिंदगी भी बदल गई.

Advertisement