केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक प्राॅपर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन होंगे: दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक प्राॅपर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन होंगे: दिनेश कार्तिक

भारत बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेलेगा।

Dinesh Karthik and KL Rahul (Image Credit- Twitter)
Dinesh Karthik and KL Rahul (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है, और इन खिलाड़ियों की वापसी के बाद इस टीम इंडिया मैनेजमेंट इस सवाल का जबाव ढूंढना चाहेगी कि प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दिया जाए और किसे नहीं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 4 दिसंबर को मीरपुर के ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

लेकिन इस वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया विश्व कप 2019 में नंबर चार बल्लेबाजी क्रम को लेकर हुई परेशानी को दोहराना नहीं चाहेगी। क्योंकि अगले साल भारत की मेजबानी में क्रिकेट विश्व कप खेला जाना है। हालांकि वनडे में भारत को पता है कि किस खिलाड़ी को 1,2,3,4 और 6 नंबर पर खिलाना है। बस अब नंबर पांच का पेंच फंसा हुआ है कि पंत और राहुल में से कौन इस नंबर पर टीम इंडिया में खेलता हुआ दिखेगा।

हालांकि वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। कार्तिक को लगता है कि राहुल पंत से आगे हैं और वह विश्व कप में एक प्राॅपर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

डीके ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्रिकबज के साथ बातचीत में दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कार्तिक ने कहा, नंबर पांच पर हमें चर्चा करने की आवश्यकता है। केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच इसके लिए कंपटीशन होगा। लेकिन मुझे लग रहा है कि केएल राहुल जरूर खेलेंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कार्तिक ने पंत को लेकर कहा, मुझे लगता है कि पंत ने न्यूजीलैंड से लंबी उड़ान भरी है और हमारी बात करने के दौरान बह बांग्लादेश पहुंच चुके होंगे। डीके ने आगे कहा केएल राहुल विश्व कप के लिए एक प्राॅपर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन होंगे। अगर यह होता है तो वे उसे पांचवे नंबर पर फिक्स कर देंगे।

close whatsapp