WI vs IND: ‘ऐसा लग रहा था कि वह सिर्फ रन आउट होगा’ विराट कोहली की 121 रनों की पारी पर दिनेश कार्तिक 

121 रन बनाकर रन आउट हुए विराट कोहली

Advertisement

Dinesh Karthik and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय दूसरा टेस्ट मैच 21 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 29वां टेस्ट शतक जड़ दिया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि कोहली का यह शतक करीब चार साल विदेशी सरजमीं पर आया है। तो वहीं कोहली ने इस शतक के साथ ही कई क्रिकेट रिकाॅर्ड्स को अपने नाम किया था। इसके अलावा कोहली की इस पारी की क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ हो रही है। तो वहीं अब कोहली की इस पारी को लेकर भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली को लेकर कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त होने के बाद दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा- मैच में आज के दिन की सबसे बड़ी कहानी विराट कोहली और उनका 29वां शतक है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं हैं। विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट की लव स्टोरी काफी समय से चल रही हैं। समय के साथ कोहली और अच्छे नजर आ रहे हैं। हालांकि, पिछले दो साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे थे।

कार्तिक ने आगे कहा- इस टेस्ट मैच में और पिछले मैच में, एक चीज उसने (विराट कोहली) दिखाई है और वो हैं कि वह मैदान पर कैसा सोचता है। उसे बल्लेबाजी करते हुए देखकर लग रहा था कि वह सिर्फ रन आउट हो सकता है और आखिरकार वही हुआ,  लेकिन इस सब के बीच विराट कोहली ने अपनी क्लास सबको दिखा दी।

दूसरी ओर आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो भारतीय टीम ने विराट कोहली की 121 रनों की शानदार पारी के दम पर पहली पारी में 438 रन बनाए हैं। तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 41 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।

Advertisement