अभी भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेताब है दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभी भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेताब है दिनेश कार्तिक

2019 वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था या उन्होंने कुल 3 मुकाबले खेले थे।

Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)
Dinesh Karthik (Pic Source-Twitter)

इस समय अनुभवी विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल है और इसी वजह से अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कौनसा खिलाड़ी भारतीय विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हो सकता है। कई युवा खिलाड़ियों ने इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद अभी भी इसी चीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि वो कौन होगा जो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की विकेटकीपिंग करेगा।

सोशल मीडिया पर एक फैन ने भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से एक सवाल पूछा जिस पर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया। फैन ने पूछा कि, ‘वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कौन विकेटकीपर होना चाहिए?’ इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘आप मुझे वर्ल्ड कप में देख सकते हैं और इससे ज्यादा मैं क्या ही कह सकता हूं।’

यह रहा दिनेश कार्तिक का ट्वीट:

बता दें, दिनेश कार्तिक को 2007 वनडे वर्ल्ड कप जो वेस्टइंडीज में खेला गया था उसमें भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर के रूप में इस टीम में शामिल किए गए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया।

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। Nidhas Trophy में दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी।

2019 वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था या उन्होंने कुल 3 मुकाबले खेले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे जिसकी वजह से टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब देखते हैं यह है कि क्या दिनेश कार्तिक आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं या नहीं।

close whatsapp