श्रेयस, रसल को छोड़कर दिनेश कार्तिक वरुण चक्रवर्ती की बल्लेबाजी के लिए बना रहे हैं प्लान!

मेगा ऑक्शन आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को खरीदा था।

Advertisement

Dinesh Karthik And Faf du Plesis (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के छठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व वाली टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। क्योंकि टीम को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से इस सीजन जुड़े दिनेश कार्तिक काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

क्योंकि वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे और वो उस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, जिस वजह से उन्हें उस टीम की कमजोरी और ताकत के बारे में सब कुछ अच्छे से पता है। यही कारण है कि इस मैच में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने बताया कि इस मैच में वो किस खिलाड़ी को स्लेज करेंगे।

दिनेश कार्तिक ने वरुण चक्रवर्ती के लिए बनाया है खास प्लान

इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने कहा कि, “अगर वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजी करने आते हैं तो मैं उन्हें तमिल भाषा में स्लेज करने की कोशिश करूंगा। केकेआर से लेकर यहां तक ​​मुझे केवल एक चीज याद आएगी कि मैं किसी से तमिल में बात नहीं कर सकता, खासकर गेंदबाजों से। हर कोई या तो अंग्रेजी बोलता है या सिर्फ हिंदी बोलता है।”

कार्तिक ने यह भी बताया कि वो इस मैच को लेकर काफी नर्वस हैं, क्योंकि केकेआर एक ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जो उनके दिल के काफी करीब है। उन्होंने कहा कि, “मैं वहां चार साल तक रहा हूं। उन चार वर्षों में मैंने बहुत अच्छी यादें बनाई है। मैंने टीम का आनंद लिया। बैकरूम स्टाफ में सभी के लिए बहुत सम्मान, केकेआर के सीईओ व्यक्तिगत स्तर पर मेरे बहुत करीब है।

इसलिए, उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, ईमानदारी से कहूं तो, मैं बहुत, बहुत नर्वस हूं। यह ऐसा है जैसे मैं एक पुराने स्कूल में था, अब मैं शिफ्ट हो गया हूं…मैं पुराने स्कूल के खिलाफ खेल रहा हूं। तो यह थोड़ा अलग लगता है। मैं उत्साहित हूं और साथ ही, इस समय नर्वस अधिक उपयुक्त शब्द होगा।”

Advertisement