विराट कोहली की जगह सिर्फ राहुल त्रिपाठी ही ले सकते हैं, दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

राहुल त्रिपाठी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 22 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

Advertisement

Rahul Tripathi, Dinesh Karthik and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

इस समय भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 कई खिलाड़ियों ने तीनों ही प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी शुभमन गिल,राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा सहित कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था।

Advertisement
Advertisement

इस समय कई विशेषज्ञ राहुल त्रिपाठी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर विराट कोहली ने संन्यास लिया या वो किसी मैच या सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहे तो उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। बता दें, राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में एक साथ खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि युवा बल्लेबाज टीम को कितनी मजबूती दे सकते हैं।

क्रिकबज में बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, ‘भले ही राहुल त्रिपाठी का IPL अच्छा रहे या ना रहे वो भारतीय टीम में नंबर 3 क्रम के लिए सबसे योग के खिलाड़ी हैं। अगर विराट कोहली खेलना चाहते हैं तब ठीक है लेकिन जब दिग्गज बल्लेबाज टीम में नहीं रहेंगे तब पहली पसंद राहुल त्रिपाठी ही होने चाहिए।’

बड़े मुकाबलों में राहुल त्रिपाठी बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने कहा कि भले ही राहुल त्रिपाठी का करियर लाइन में था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपने खेलने के तरीके को नहीं बदला और श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की मानें तो भारतीय टीम में त्रिपाठी जैसे निडर खिलाड़ी की बेहद जरूरत है।

बता दें, राहुल त्रिपाठी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 22 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया।

कार्तिक ने आगे कहा कि, ‘राहुल त्रिपाठी के लिए सबसे खूबसूरत बात है उनका DNA। मैदान पर उतरकर बिना डरे खेलना बहुत ही कम खिलाड़ियों में देखने को मिलता है। राहुल बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं और उन्हें पता रहता है कि कब कैसे बल्लेबाजी करनी है।’

Advertisement