दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा क्योंकि उन्हें अपनी जगह को भारतीय टीम से खोना पड़ा था

Advertisement

Dinesh Karthik of India. (Photo by Harry Trump – IDI/IDI via Getty Images)

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के 8 साल के लम्बे अंतराल के बाद दिनेश कार्तिक को टीम से एकबार फिर से खेलने का मौका मिल रहा है. 2004 में अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत करने वाले दिनेश कार्तिक का करियर अभी तक काफी उतार चढाव भरे दौर से गुजरा है. दिनेश कार्तिक एक विकेटकीपर के तौर पर काफी शानदार थे लेकिन वह अपनी लय को कायम ना रख पाने के कारण वह भारतीय टीम जगह को पक्का नहीं कर सके और उसी समय महेंद्र सिंह धौनी ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था.

Advertisement
Advertisement

दिनेश कार्तिक को धौनी के कारण अपनी जगह को खोना पड़ा और उन्होंने अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया लेकिन कार्तिक को वनडे टीम से खेलने का मौका मिलता रहा लेकिन अब 8 साल के बाद उन्होंने फिर से टेस्ट टीम में वापसी है. अपने टेस्ट टीम से बाहर होने के पीछे कार्तिक ने धौनी के कैलिबर को बताया है.

एक सामान्य खिलाड़ी के तौर पर नहीं गवायीं जगह

कार्तिक का डीएनए में छपा एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं उस समय अपनी लय को बरकरार नहीं रख पा रहा था और उस समय विकेटकीपर की जगह को लेकर मुकाबला काफी कडा चल रहा था. महेंद्र सिंह धौनी के कारण मेरे पर लगातार दबाव बन रहा था. उनके नाम को लेकर काफी अधिक चर्चा चल रही थी. इसके बाद वह भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक बने तो ऐसा नहीं है कि मैंने एक सामान्य खिलाड़ी के तौर पर अपनी जगह को खोया है.”

महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट जगत में महान खिलाड़ियों में एक माने जाते है उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में काफी सारे उतार चढाव देखे है लेकिन उन्होंने हर बार अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके ही दिया है. 36 साल पूरे करने के बाद भी उनमे अभी भी काफी सारा क्रिकेट बाकी है . आईपीएल 11 के सीजन में धौनी का सभी को पुराना रूप देखने को मिला जिसके बाद फैन्स को भी काफी ख़ुशी हुयीं.

Advertisement