मैच के दौरान क्यों भिड़े रविचंद्रन अश्विन और इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा

KKR के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को किया अलग।

Advertisement

Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

आईपीएल-2021 के 41वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में चौके-छक्कों के अलावा दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन और KKR के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने को मिली। हालांकि, कोलकाता के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मामले को बढ़ता हुआ देख बीच-बचाव किया और अपने हमवतन खिलाड़ी अश्विन को अलग किया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, सारा विवाद उस समय शुरू हुआ जब कोलकाता के राहुल त्रिपाठी ने फील्डिंग के दौरान एक थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन लेने की कोशिश की और यही विवाद की जड़ बन गया।

दिनेश कार्तिक ने इस पूरे मुद्दे पर दी अपनी प्रतिक्रिया

मैच के बाद KKR के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि “यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही। मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्होंने नाइट राइडर्स के कप्तान को अपनी तरफ आते देखा। कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं।”

दिनेश कार्तिक ने बातचीत में आगे कहा कि “मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया। मुझे लगता है कि यह बात मोर्गन को पसंद नहीं आई।”

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि वह (मोर्गन) उम्मीद करते हैं कि अगर गेंद बल्लेबाज या बल्ले से लगती है तो वह खेल भावना में रन नहीं लेगा। यह काफी रोचक विषय है, इस पर मेरा अपना नजरिया है। लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुझे खुशी है कि मैंने मामला शांत करने में भूमिका निभाई और अब चीजें ठीक हो गई हैं।”

Advertisement