दिनेश कार्तिक ने बता दिया क्यों फेल होने लगी चहल-कुलदीप की जोड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक ने बता दिया क्यों फेल होने लगी चहल-कुलदीप की जोड़ी

चहल और कुलदीप की धोनी काफी मदद करते थे- कार्तिक।

Virat Kohli, Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal
Virat Kohli, Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Twitter)

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम इंडिया की सबसे सफल स्पिन जोड़ी में से एक हैं, कुलचा के नाम से मशहूर फिरक के इन फनकारों ने कई बल्लेबाजों का साथ में मिलकर 22 की पट्टी पर शिकार किया है। साथ ही दोनों ने बेहतर तालमेल से गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को काफी बार जीत का स्वाद भी चखाया है, लेकिन काफी लंबे समय से ये जोड़ी टीम इंडिया में एक साथ नहीं खेल रही है और अगर दोनों को साथ खेलने का मौका भी मिल रहा है तो भी फेल हो रही है। अब इसी का कारण दिनेश कार्तिक ने बताया है।

युजवेंद्र चहल-कुलदीप यादव असल में विराट की नहीं धोनी की सुनते थे!

टीम इंडिया में कई ऐसे स्पिन गेंदबाज आए, जो साथ मिलकर विरोधी टीम के नाम में दम कर देते थे। जैसे की हरभजन सिंह और अनिल कुंबले, वहीं उनके बाद रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने साथ मिलकर फिरकी से कई विकेट अपने नाम किए। वहीं इन गेंदबाजों के बाद नंबर आता है युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का, जिनकी फिरकी के कई किस्से हैं और दोनों टीम इंडिया की जीत के अहम हिस्से रहे हैं। लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से इस जोड़ी ने काफी कम साथ में मुकाबले खेले हैं।

*चहल और कुलदीप की धोनी काफी मदद करते थे- कार्तिक।
*विराट के कप्तान होने के बावजूद ये गेंदबाज धोनी की सुनते थे- कार्तिक।
*दिनेश ने कहा-धोनी के ना होने से चहल-कुलदीप के प्रदर्शन में गिरावट आई।
*कार्तिक के मुताबिक कुलचा जोड़ी के लिए धोनी सजाते थे फील्ड।

संजय मांजरेकर चाहते है कुलदीप की वापसी

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव को लेकर बयान दिया था, जिसमें मांजरेकर ने कहा था कि अब समय आ गया है कि कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी हो। साथ ही इस दौरान उन्होंने अश्विन पर भी तंज कसा था और कहा था कि सफेद गेंद के फॉर्मेट में अश्विन की वापसी का कोई मतलब नहीं है।

close whatsapp