साहा विवाद पर बयान देकर दिनेश कार्तिक ने साधा धोनी पर निशाना! - क्रिकट्रैकर हिंदी

साहा विवाद पर बयान देकर दिनेश कार्तिक ने साधा धोनी पर निशाना!

साहा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।

Saha and Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)
Saha and Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में रहे हैं, जब से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं वो किसी न किसी वजह से लगातार मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहे हैं। 37 वर्षीय बंगाल के विकेटकीपर को कथित तौर पर भारत की टेस्ट टीम से हटा दिया गया है, उनके द्वारा दिए गए कुछ बयान ने तो क्रिकेट जगत में हंगामा मचा दिया है।

इसी बीच टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने साहा को लेकर हुए विवाद पर अपनी राय रखी है। कार्तिक ने बताया कि क्यों साहा को दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर होने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर किया गया है। कार्तिक का मानना है कि जिस तरह धोनी के समय कोई और विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सका, उसी तरह ऋषभ पंत के आगे मौजूदा समय में किसी विकेटकीपर का टीम में रह पाना मुश्किल है।

रिद्धिमान साहा विवाद पर दिनेश कार्तिक ने दी अपनी राय

दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रिव्यू में कहा कि, “जहां भी मैंने साहा का इंटरव्यू देखा है, मुझे पूरा विश्वास है कि वह यह समझते हैं कि यह फैसला कहां से आया है। मैं जानता हूं कि किसी भी क्रिकेटर से यह कह दिया जाए कि आप छोड़ दीजिए, वह यह स्वीकार नहीं कर पाएगा। यह बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि आप हर दिन इसी से जुड़े हैं।”

कार्तिक ने आगे कहा कि , “जैसे एमएस धोनी काफी साल पहले आए थे, वैसे ही इस समय ऋषभ पंत हैं, जो कुछ साल पहले टीम इंडिया में आए और उन्होंने अच्छा काम किया। जब ऐसा हुआ तो साहा दूसरे विकेटकीपर बन गए। इसके बाद वह टीम के साथ गए, और एक-दो मैच भी खेले।

लेकिन आप देखिए ऋषभ पंत ने टीम में अपनी काफी मजबूत जगह बना ली है। तो आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया किस तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। तो अगर वह किसी दूसरे विकेटकीपर की बात करते हैं तो उन्हें इस भूमिका के लिए कोई युवा क्रिकेटर चाहिए, जो आगे तक टीम को संभाल सके।”

close whatsapp