SAvIND: तीसरे टेस्ट में रिद्धिमान साहा की जगह लेंगे दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

SAvIND: तीसरे टेस्ट में रिद्धिमान साहा की जगह लेंगे दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा  की जगह दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। कार्तिक जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। रिद्धिमान साहा के हैमस्ट्रिंग में दर्द की समस्या को देखते हुए चयन समिति ने यह फैसला लिया है।

इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर दिया।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी साहा की हैमस्ट्रिंग में दर्द की समस्या के कारण पार्थिव पटेल को मौका दिया गया। उस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कप्तान विराट कोहली ने कहा थी कि साहा की इंजरी को देखते हुए वो पांच दिन तक उनकी उपलब्धता की रिस्क नहीं उठा सकते। इस बीच बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि वो साहा की प्रोग्रेस पर नजर रखेंगे।

साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार का नया भारतीय रिकार्ड बनाया। साहा ने दोनों पारियों में पांच-पांच कैच लिये। भारत की तरफ से एक मैच में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी के नाम(आठ कैच और एक स्टंप) पर था। इस तरह से वह (साहा) किसी एक मैच में दस या इससे अधिक कैच लेने वाले दुनिया के पांचवें विकेटकीपर बने।

जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने 2004 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद अपने टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 23 टेस्ट मैचों में खेले हैं और 1000 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक भी बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से शुरू होगा।

 

close whatsapp