दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया मैनेजमेंट से की गुजारिश, कहा- दीपक हुड्डा को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजें

T20I में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ शतक लगा चुके हैं हुड्डा।

Advertisement

Deepak Hooda and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कार्तिक का मानना है कि हुड्डा को टीम इंडिया मैनेजमेंट द्वारा बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर भेजना चाहिए क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वह खुद को एक फिनिशर के रूप में साबित नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

साथ ही कार्तिक ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए कहा कि आईपीएल के 15वें सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आते हैं जो बल्लेबाजी के लिए उनके लिए एक आईडल पोजिशन है।

साथ ही आपको बता दें कि टी-20 क्रिकेट में दीपक हुड्डा के बल्ले से नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए पिछले साल 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ शतक निकला था। तो वहीं अपने आपको टाॅप ऑर्डर में साबित करने के बाद भी टीम इंडिया मैनेजमेंट हुड्डा को लगातार टी-20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका में प्रयोग कर रहा है। लेकिन डीके इस पर टीम इंडिया मैनेजमेंट से कुछ अलग राय रखते हैं।

डीके ने हुड्डा के लिए कही ये बड़ी बात

बता दें कि क्रिकबज से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने दीपक हुड्डा के लिए कहा, नंबर 5,6 और 7 पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है, खासकर 6 और 7 पर। क्योंकि दीपक हुड्डा नंबर तीन पर अच्छा कर चुके हैं तो मैनेजमेंट को लगता है कि वह 6 और 7 पर भी वैसा ही खेल दिखा सकते हैं।

लेकिन मुझे लगता है कि नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा उसने 5 या 6 नंबर के आस-पास बल्लेबाजी की है, जिसकी वजह से उसे बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है।

कार्तिक ने आगे कहा, दीपक खुद को टाॅप ऑर्डर बैट्समैन समझते हैं। उसे राजस्थान टीम ने खोजा और वह बड़ौदा के बाद राजस्थान राॅयल्स के लिए खेला। उसे पारवप्ले में बल्लेबाजी करना पसंद है। उसे गेम को आगे ले जाना पसंद है। तो वहीं दीपक हुड्डा पर मुझे लगता है कि अगर वह दबाव में है तो उसे नंबर तीन पर मौका देना चाहिए। उसके बाद उससे आगे बढ़ने की सोचें।

Advertisement