टी-20 वर्ल्ड कप में इन 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में इन 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के शीर्ष तीन खिलाड़ियों में एक भारतीय का नाम भी है शामिल

Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उन 3 खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आने वाले वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकते हैं। 

स्पोर्ट्स कमेंटेटर ईसा गुहा और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन सैमी से बातचीत करने के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा कि वो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और भारत के हार्दिक पांड्या को इस वर्ल्ड कप में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

दिनेश कार्तिक के शीर्ष तीन खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं धमाल

निकोलस पूरन के पास है जबरदस्त बैट स्विंग

दिनेश कार्तिक ने कहा कि “मेरे लिए निकोलस पूरन बेहद खास खिलाड़ी हैं। जब वो अपना करियर खत्म करेंगे, तब वो टी-20 के महान बल्लेबाजों में से एक होंगे। पूरन के पास जबरदस्त बैट स्विंग मौजूद है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद को कहीं भी मार सकते हैं। अगर वेस्टइंडीज को इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो निश्चित तौर पर उन्हें निकोलस पूरन को टीम में रखना होगा।”

स्टार्क को इस वर्ल्ड कप में डालनी होंगी अच्छी गेंदें

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बारे में दिनेश कार्तिक ने कहा कि “स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। उन्हें मैच में कई महत्वपूर्ण ओवर डालने होंगे और अंतिम ओवरों के दौरान अच्छी गेंदें डालनी होंगी। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी लय वापस प्राप्त कर लिया है। अगर ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो स्टार्क को यही लय बरकरार रखनी होगी।”

गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम के लिए मौजूद रहते हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि “अगर आप बड़े-बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो आपकी टीम में कई प्रकार के खिलाड़ियों की जरूरत होती है। भारतीय टीम में उन खिलाड़ियों में से एक हैं हार्दिक पांड्या। हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए मौजूद रहते हैं। हार्दिक बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में भी माहिर हैं इसलिए अगर टीम को किसी स्टेज पर अधिक रन रेट की जरूरत हो तो वहां पांड्या अच्छा काम कर सकते हैं। इसके साथ ही वो एक चतुर गेंदबाज भी हैं। इन्हीं सब वजहों से मैं उनके खेल को पसंद करता हूं।”

close whatsapp