शाहिद अफरीदी ने हर्शल गिब्स के बयान के बाद BCCI पर साधा निशाना

कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर चल रहे लगातार विवाद पर अफरीदी ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई है।

Advertisement

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

कश्मीर प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को लेकर लगातार चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इस टी-20 लीग को लेकर लगाए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर आरोप के बाद यह विवाद और भी बढ़ गया है। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने ट्विटर पर यह खुलासा किया कि बीसीसीआई उन्हें इस टी-20 लीग में हिस्सा ना लेने के लिए कह रही है।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों का उल्लंघन कर रही है और खेल भावना के खिलाफ है। अब पाकिस्तान टीम पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर ने शाहिद अफरीदी भी इस विवाद में शामिल होते हुए कश्मीर प्रीमियर लीग पर चल रहे विवाद पर अपना नाराजगी को व्यक्त किया है।

शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर हर्शल गिब्स के ट्विट पर जवाब देते हुए लिखा कि, यह देखकर काफी निराशा होती है कि बीसीसीआई क्रिकेट और राजनीति को एकबार फिर से मिक्स कर रही है। कश्मीर प्रीमियर लीग कश्मीरी लोगों के लिए, पाकिस्तान और पूरे विश्व में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए है। हम इसे शानदार तरीके से आयोजिक करेंगे और किसी को इसमें दखल नहीं देंगे।

इससे पहले हर्शल गिब्स ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, बीसीसीआई अपने राजनीतिक एजेंडा के तहत मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने का प्रयास कर रही है। जिसमें वह भारत में मुझे क्रिकेट के मामले में किसी तरह का दखल देने से साफ तौर पर रोक देगी।

BCCI की तरफ से यह काम बिल्कुल अस्वीकार्य है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में 31 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि BCCI इस लीग को आयोजित ना करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। जिसमें वह आईसीसी सदस्यों के ऐसे खिलाड़ी जो संन्यास ले चुके हैं उन्हें इस टी-20 लीग में हिस्सा लेेने से रोकने का काम कर रही है और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारत में क्रिकेट से जुड़े किसी तरह के कार्य से पूरी तरह बाहर कर दिया जाएगा।

इस पर BCCI ने भी जवाब देने में देरी ना लगाते हुए कहा कि भारतीय बोर्ड के पास अपने देश में क्रिकेट से जुड़े सभी मामलों में फैसला लेने का पूरा हक है। पीसीबी इस मामले में सभी को भ्रमित करने का काम कर रही है। जिसमें यदि हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएलम में खेलने की मंजूरी नहीं दे रहे तो यहा हमारा आंतरिक मामला है। कश्मीर प्रीमियर लीग की शुरुआत 6 अगस्त से 17 अगस्त तक खेला जाना है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisement