Disney Star ने रचा इतिहास, IPL 2024 के ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा वॉच टाइम अपने नाम किया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले दिन 16.8 करोड़ दर्शकों ने इस शानदार टूर्नामेंट का प्रसारण देखा जिसमें 1276 करोड़ मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया गया।

Advertisement

Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर Disney Star ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग डे के साथ इस शानदार टूर्नामेंट की शुरुआत की है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले दिन 16.8 करोड़ दर्शकों ने इस शानदार टूर्नामेंट का प्रसारण देखा जिसमें 1276 करोड़ मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया गया। यह किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती दिन के लिए अब तक का सबसे अधिक वॉच टाइम है।

Advertisement
Advertisement

Disney Star Network पर आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन पहली बार 10 में से 8 कप्तानों को दिखाया गया जो यह भी दर्शाता है कि इस बार सभी के लिए चुनौती काफी ज्यादा होने वाली है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हुई और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया।

स्टार स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘यह सच में ऐतिहासिक उपलब्धि है और तमाम फैंस के प्यार के बिना हम यह रिकॉर्ड नहीं बना पाते। हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी शुक्रिया कहना चाहेंगे जिनके सपोर्ट के बिना हम यह उपलब्धि हासिल ना कर पाते। इंडियन प्रीमियर लीग काफी अच्छा टूर्नामेंट है और स्टार स्पोर्ट्स ऐसे ही तमाम फैंस का दिल जीतता रहेगा।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग डे में कई दिग्गज और वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया। नवजोत सिंह सिद्धू भी कमेंट्री पैनल में वापस लौटे। यही नहीं हरभजन सिंह, इरफान पठान, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत ने भी जबरदस्त कमेंट्री करते हुए दिल जीता। स्टीव स्मिथ और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपना डेब्यू किया। केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, ब्रायन लारा, डेल स्टेन भी टाटा आईपीएल 2024 में अभी तक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं।

इसी की तुलना में डिजिटल पर जिओ सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दिन 11.3 करोड़ दर्शकों को देखा था। स्ट्रीमर ने दावा किया कि उन्होंने आईपीएल 2024 के पहले दिन 51% की छलांग दर्ज की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले दिन जिओसिनेमा पर कुल 660 करोड़ मिनट देखे गए। स्टार स्पोर्ट्स ने प्रमुख डीटीएच प्लेटफॉर्म पर एटमॉस साउंड के साथ 4K में आईपीएल भी लॉन्च किया जो की एक शानदार ऑडियो अनुभव है।

Advertisement