T20 World Cup 2024: डिज्नी स्टार कमेंट्री के दौरान इंडियन साइन लैंग्वेज और डिस्क्रिप्टिव ऑडियो का इस्तेमाल करेगा
यह पहली बार होगा जब इंडियन साइन लैंग्वेज का किसी टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री के तौर पर इस्तेमाल होगा।
अद्यतन - May 16, 2024 5:15 pm

भारतीय क्रिकेट फैंस जो देखने और सुनने में असमर्थ हैं, उनके लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान डिज्नी स्टार कमेंट्री में एक अभूतपूर्व बदलाव करते हुए इंडियन साइन लैंग्वेज और डिस्क्रिप्टिव ऑडियो का इस्तेमाल करने जा रहा है।
टी29 वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान डिज्नी स्टार के इस प्रयास से जाहिर तौर पर ऐसे क्रिकेट फैंस का अनुभव बेहतर हो पाएगा, जो आंशिक या पूरी तरह से देखने और सुनने में असमर्थ हैं। फैंस को ये सुविधा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगी। साथ ही बता दें कि यह भारत में अपने तरह का अनोखा और पहला बदलाव है कि जब किसी मार्की टूर्नामेंट में इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) का इस्तेमाल किया जाएगा।
साथ ही बता दें कि इसको लेकर और ज्यादा जानकारी देते हुए सूचना और खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक ट्वीट भी किया है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि इस कदम ने प्रसारकों और सरकार की पूरे समाज में समावेशिता को बढ़ावा देने की अटूट प्रतिज्ञा को प्रदर्शित किया है।
देखें अनुराग सिंह ठाकुर का यह ट्वीट
Great to see @StarSportsIndia @DisneyPlusHS @isigninghands coming together to provide Indian Sign Language and audio descriptive commentary during #T20WorldCup2024! This is an important step in line with GoI and @MIB_India’s vision for inclusivity #InclusionMatters…
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) May 16, 2024
20 टीमें ले रही हैं T20 World Cup 2024 में हिस्सा
दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बारे में जानकारी दें, तो इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।
ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।
ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।