एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर सलमान बट ने दी अपनी राय

भारत अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

Advertisement

Salman Butt and Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2022 के लिए 15-सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय साझा कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी एशिया कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, और स्टार तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति विरोधी टीमों के लिए फायदेमंद साबित होगी। आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया, और वह इस समय बेंगलुरू में एनसीए (NCA) में अपना रिहैब कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है: सलमान बट

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “भारत को आगामी एशिया कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। मुझे लगता है कि बुमराह जैसे गेंदबाज के टीम में न होने से बहुत फर्क पड़ता है। वह बेहद शानदार गेंदबाज हैं, जिनके पास अब काफी अनुभव है। वह डेथ ओवरों में असाधारण गेंदबाजी करते हैं, और नई गेंद के साथ भी बहुत प्रभावी होते हैं। वह एक मैच विनर हैं, जिसकी कमी भारत को UAE में खलना तय है।”

अनुभवी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा: “भारत ने अपने युवा तेज गेंदबाजों को काफी मौके दिए हैं। हालांकि, इस समय वे सभी काफी युवा हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उनके लिए नया नहीं हैं। वे काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, और मुझे लगता है कि एशिया कप में उनका आत्मविश्वास एक अलग ही स्तर पर होगा। मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह उन सभी तेज गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन बाकी गेंदबाज भी इस मंच के लिए बहुत नए नहीं हैं।”

यहां देखिए एशिया कप 2022 के लिए भारत का स्क्वॉड –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

Advertisement