केएल राहुल को तो भारतीय प्लेइंग XI में जगह मिलनी ही नहीं चाहिए: राशिद लतीफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में केएल राहुल ने 3 पारियों में मात्र 38 रन बनाए हैं।
अद्यतन - फरवरी 24, 2023 7:56 अपराह्न

केएल राहुल इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी खराब समय से गुजर रहे हैं। उनका फॉर्म इस समय काफी निराशाजनक चल रहा है। बता दें, पिछली 10 पारियों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। राहुल के खराब फॉर्म को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ जमकर आलोचना कर रहे हैं और सभी का यही कहना है कि अब इस आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज को भारतीय प्लेइंग XI से बाहर कर देना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में केएल राहुल ने 3 पारियों में मात्र 38 रन बनाए हैं। अब इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारतीय सलामी बल्लेबाज की जमकर आलोचना की है। उनके मुताबिक अगर खेमे में शुभमन गिल मौजूद है तो राहुल को प्लेइंग XI में नहीं होना चाहिए। पिछले दो महीनों से गिल का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था। यही नहीं टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक भी जड़ा है।
हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में गिल को जगह नहीं मिली है। राशिद लतीफ की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को राहुल की जगह गिल को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए।
शुभमन गिल के होते हुए राहुल को प्लेइंग XI में नहीं होना चाहिए: राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘शुभमन गिल के होते हुए केएल राहुल को प्लेइंग XI में होना ही नहीं चाहिए। बहाना कुछ भी नहीं है बस टीम मैनेजमेंट को राहुल को खिलाना है।’
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उपकप्तानी के पद से हटा दिया है। इसको लेकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पक्ष रखा है और कहा है कि मैनेजमेंट को अब राहुल को टीम से बाहर करने में काफी आसानी हो जाएगी क्योंकि अब वो उपकप्तान नहीं रह गए हैं।
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि, ‘जब आप उपकप्तान नहीं रहते हैं तो मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के लिए काफी आसान हो जाता है कि वो खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दें। अगर आप उपकप्तान हैं तो इस चीज से कोई भी मतलब नहीं है कि आप कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, आप हमेशा प्लेइंग XI में रहेंगे। लेकिन अब उपकप्तान का टैग राहुल के ऊपर से हट गया है।
हम सब जानते हैं कि वो क्वालिटी खिलाड़ी हैं लेकिन इस समय वो रन नहीं बना पा रहे हैं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे। लेकिन हां अब जब उपकप्तानी का टैग वहां नहीं है तो हम रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं।’