शायद रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की ये तस्वीर पसंद ना आए!
इससे पहले आयरलैंड दौरे पर हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती थी सीरीज।
अद्यतन - नवम्बर 22, 2022 5:24 अपराह्न

न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का आखिरी T20I मुकाबला नेपियर में खेला गया। बारिश से बाधित यह टाई पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला भले ही बराबरी पर खत्म हुआ हो लेकिन भारत ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच का भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था वहीं दूसरे मैच में भारत ने कीवी टीम को 65 रनों से मात दी थी।
इसी बीच सीरीज जीतने के बाद स्टैंड इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो सभी साथी खिलाड़ी और कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, इस सीरीज में बतौर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दूसरे मैच में वो 13 गेंदों में 13 रन बना पाए थे वहीं आखिरी मुकाबले में वो 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
यहां देखिए हार्दिक का वो पोस्ट
बतौर कप्तान सफल रहे हैं हार्दिक
वहीं बतौर कप्तान इस सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इससे पहले इसी साल आईपीएल के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर भी टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की थी। इससे पहले उन्होंने इसी साल अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया था।
हार्दिक को बनाया जा सकता है फुल टाइम कप्तान
हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और उस हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी।
उस हार के बाद से ही लगातार रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं और वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब टी20 फॉर्मेट के लिए हार्दिक पांड्या को फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।