अगर स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग की तो वो ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे: माइकल क्लार्क

डेविड वार्नर के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना पक्ष रखा था और कहा था कि वो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग करना चाहते हैं।

Advertisement

Steve Smith, Michael Clarke and Brian Lara (Pic Source-Twitter)

हाल ही में डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह फैसला पहले ही ले लिया था कि वो इस टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

Advertisement
Advertisement

डेविड वार्नर के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना पक्ष रखा था और कहा था कि वो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग करना चाहते हैं। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक स्टीव स्मिथ अगर टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग करते हैं तो वो ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

बता दें, पहले से ही ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनको लेकर तमाम विशेषज्ञ अपना-अपना पक्ष रख चुके हैं। इस लिस्ट में मार्कस हैरिस, मैट रेनशॉ, कैमरून बैनक्रॉफ्ट पहले से ही शामिल है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

ESPN के अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर माइकल क्लार्क ने कहा कि, ‘अगर स्मिथ ऐसा करना चाहते हैं तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें इसकी मंजूरी दे देनी चाहिए। पैट कमिंस के Quotes सुनने के बाद मुझे लगता है यह साधारण स्वैप होगा। मुझे लगता है कि कैमरून ग्रीन डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं जब तक स्टीव स्मिथ को ऐसा नहीं करना है। अगर उन्हें ओपनिंग करनी है तो स्टीव स्मिथ ओपन करें और कैमरून ग्रीन नंबर चार या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करें।’

स्टीव स्मिथ काफी अच्छे खिलाड़ी है: माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि, ‘स्टीव स्मिथ काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और वो इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर स्मिथ ओपनिंग करते हैं तो 12 महीनों के अंदर ही वो सबसे अच्छे ओपनर होंगे। हैरान होने की बात नहीं है अगर स्टीव ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दे क्योंकि वो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और वो पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

अभी तक इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से कोई भी बयान नहीं आया है कि डेविड वार्नर की जगह कौन लेगा लेकिन अब टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है और उससे पहले उन्हें टीम की घोषणा करनी होगी।

Advertisement