हमारे पास एक्सपेरिमेंट करने का समय नहीं है- इमाम उल हक ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान  इस साल एशिया कप का भी आयोजन करेगा। 

Advertisement

Imam-ul-Haq. (Photo Source: GIUSEPPE CACACE/AFP/Getty Images)

इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लग गई है। वहीं सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने में लगी हुई है। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी बेस्ट टीम चुनने को लेकर प्लान बना रही है।

Advertisement
Advertisement

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर इमाम उल हक भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी बेस्ट टीम को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, वे चाहते हैं कि विश्व कप के लिए उनके पास अच्छे खिलाड़ी हो और अच्छी टीम हो।

हमारे पास एक्सपेरिमेंट करने के लिए समय नहीं है- इमाम उल हक 

बता दें इमाम उल हक ने कहा कि, हमारे पास एक्सपेरिमेंट करने के लिए समय नहीं है। अभी हमें न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेलने हैं और फिर एक बड़े टूर्नामेंट में जाना है। वास्तव में यह बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसके लिए आपको अपने मुख्य खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाना होगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमारे पास कम क्रिकेट बचा है और मुझे नहीं लगता है कि हमारे पास प्रयोग करने के लिए ज्यादा समय है। दरअसल उनका मानना है कि इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद हारिस के पास वो पावर हीटर क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि आगा सलमान, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी हमारे पास हैं जो पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। बस उन्हें याद दिलाने की बात है।

इमाम उल हक ने कहा कि, दरअसल जब आप पाकिस्तान के लिए खेलते हैं तो आप खुद को काफी दवाब में पाते हैं और इससे बाहर आना कुछ ऐसा है जो आपको परिभाषित करता है। बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इमाम उल हक ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था क्योंकि उन्होंने 90 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें पाकिस्तान  इस साल एशिया कप का भी आयोजन करेगा।

Advertisement