जिस कप्तान ने गुजरात को दिलाई पहली आईपीएल ट्रॉफी, अजहरुद्दीन उसी की फिटनेस पर उठा रहे हैं सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस कप्तान ने गुजरात को दिलाई पहली आईपीएल ट्रॉफी, अजहरुद्दीन उसी की फिटनेस पर उठा रहे हैं सवाल

9 जून से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है।

Mohammad Azharuddin & Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Mohammad Azharuddin & Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या, जो चोटिल होने के कारण पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए थे, वो अब एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक अच्छे कप्तान की तरह, पांड्या ने गुजरात टाइटंस को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाई। उन्होंने न केवल पूरे आईपीएल 2022 में लगातार रन बनाए, बल्कि जब भी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 17 देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान की प्रशंसा की। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए हैं कि क्या हार्दिक टीम इंडिया के लिए इसी तरह से लगातार गेंदबाजी कर पाएंगे?

हार्दिक पांड्या को लेकर अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान

खलीज टाइम्स से बातचीत के दौरान अजहरुद्दीन ने कहा कि, “उनमें क्षमता है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पहले अच्छा किया है। लेकिन चोट के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। अब उन्होंने वापसी की है। वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं। लेकिन क्या वह आगे भी इसी तरह से गेंदबाजी कर पाएंगे? वास्तव में हमें नहीं पता।लेकिन निश्चितरूप से हम चाहेंगे कि वह गेंदबाजी जारी रखें, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं।”

अजहरुद्दीन अपनी बातों से शायद हार्दिक के खराब ट्रैक रिकॉर्ड की ओर इशारा कर रहे थे। पिछले कुछ सालों से वह अधिक वर्कलोड के कारण लगातार चोटिल हो रहे हैं। यहां तक ​​कि महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी उन्हें कुछ साल पहले चोटों से बचने के लिए ट्रेनिंग करने की सलाह दी थी।

हालांकि अजहर ने उन्हें एक सलाह देते हुए कहा कि, “आईपीएल के फाइनल में उन्होंने गेम को पूरी तरह से चेंज कर दिया। उन्होंने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए और उसके बाद तेजी से 34 रन की पारी भी खेली। उनके पास काफी टैलेंट है बस उनमें निरंतरता लाने की जरूरत है।”

close whatsapp