‘टीम मैनेजमेंट को इसका जवाब देना चाहिए…’- पृथ्वी शॉ की को मौका नहीं मिलने पर बुरी तरह भड़के मुरली विजय

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था।

Advertisement

Murli Vijay Prithvi Shaw (Photo Source Twitter)

भारतीय टीम में इस वक्त एक-एक जगह को लेकर खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा कॉम्पटीशन चल रही है। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मैनेजमेंट ने केएल राहुल को बाहर कर शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में जगह दी थी। शुभमन गिल ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए चौथे टेस्ट मैच में शतक भी जड़ दिया।

Advertisement
Advertisement

युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ जो घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। इसी बीच पृथ्वी शॉ को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने बड़ा बयान दिया है।

मुझे शुभमन और पृथ्वी पसंद है- मुरली विजय

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में पृथ्वी को टीम में जगह जरूर मिली थी लेकिन वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है।

इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय टीम इंडिया में पृथ्वी की गैरमौजूदगी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए। मुरली विजय ने हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह खेल क्यों नहीं रहा है। मैनेजमेंट से यह पूछना पड़ेगा।’

मुरली विजय ने आगे कहा, ‘हाल में 15 सुपरस्टार भारत के लिए खेल रहे हैं। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो आप मेरे लिए पहले ही सुपरस्टार हो। लेकिन स्किल के हिसाब से मुझे शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ बहुत पसंद है। ऋषभ पंत ने भी शानदार खेल दिखाया है और श्रेयस अय्यर भी अच्छा कर रहे हैं।’

केएल राहुल के खराब फॉर्म पर मुरली विजय ने कही यह बात

वहीं केएल राहुल की खराब फॉर्म पर बात करते हुए मुरली विजय ने कहा, ‘वह जानता है कि वापसी करने के लिए उसे क्या करना है। मुझे लगता है कि केएल को अकेले छोड़ देना चाहिए। यह किसी भी क्रिकेटर के साथ होता है। केएल को अपने बेसिक्स पर काम करना चाहिए। उसे इस वक्त मजबूती से वापसी करने के लिए काम करना चाहिए।’

Advertisement