ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम को देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं माइकल क्लार्क

टी-20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ओपनिंग कर सकते हैं। वो स्क्वॉड में हैं और आप उनसे हर मैच में बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद करते हैं: माइकल क्लार्क

Advertisement

Michael Clarke. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। तमाम टीमें इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। खुद मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी इस बार के कप को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क टीम के चयनकर्ताओं से खुश नहीं है।

Advertisement
Advertisement

माइकल क्लार्क का मानना है कि ऐसे कई खिलाड़ी है जिनको इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दल में शामिल किया जाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट के हवाले से माइकल क्लार्क ने कहा है कि, ‘ग्रीन को शामिल ना करके चयनकर्ताओं ने बहुत बड़ी गलती की है। यह काफी आसान फैसला था। मेरा सिर्फ यही मानना है कि उन्होंने कैमरन ग्रीन को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर स्टीव स्मिथ को वो मौके क्यों नहीं मिले।’

क्लार्क ने आगे कहा कि, ‘टी-20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ओपनिंग कर सकते हैं। वो स्क्वॉड में हैं और आप उनसे हर मैच में बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद करते हैं। अगर वो अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं तो उनको रोकना नामुमकिन है। वहीं कैमरन ग्रीन को टी-20 वर्ल्ड कप के टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसे देखकर मुझे थोड़ी हैरानी हुई।’

बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में स्मिथ ने बेहतरीन शतक जड़ा था। जिंबाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। भारत में खेले गए टी-20 मैच में उन्होंने 24 गेंदों में 35 रन बनाए लेकिन उसके बाद की तीन पारियों में वो 20 रन तक भी पहुंचने में नाकाम रहे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टीव स्मिथ को ओपनिंग करनी चाहिए: माइकल क्लार्क

क्लार्क का मानना है कि, ‘वो लोग स्टीव स्मिथ को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ले गए। पर्थ में भी उन्होंने स्मिथ को 12वें खिलाड़ी के रूप में खिलाया। मुझे यह ना कहिएगा कि वो नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। अगर वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग करते हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वही होंगे। मैं उन्हें इस वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए देखना चाहता हूं।’

क्लार्क ने आगे कहा कि, ‘मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी को आपको अपनी टीम में शामिल जरूर करना चाहिए। वो किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। वो आपके लिए मैच बचा भी सकते हैं।’

Advertisement