पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट मैच की पिच को देखकर सलमान बट को याद आए इरफान पठान

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में भी पिच को लेकर PCB को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

Salman Butt. (Photo Source: YouTube)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, पहला मुकाबला 4 मार्च को रावलपिंडी में शुरू हुआ था और खराब पिच के कारण वह मैच ड्रा रहा। पहले टेस्ट के दौरान पूरे मैच में केवल 14 विकेट ही गिरे, उसके बाद अब दोनों टीमें दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेल रही हैं।

Advertisement
Advertisement

12 मार्च को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में मेहमान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा ने 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 160 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (72) और अलेक्स कैरी (93) की शानदार पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने 500 रनों का आंकड़ा पहली पारी में पार किया।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने पाकिस्तान की पिचों को लेकर चिंता जताई है। इससे पहले रावलपिंडी की खराब पिच को लेकर पीसीबी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और अब कराची की पिच में भी गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ रहा है। सलमान बट के अनुसार जब वह खेलते थे उस दौरान ऐसी धीमी पिचें नहीं हुआ करती थी।

मुझे पाकिस्तान में ऐसी धीमी पिचें याद नहीं: सलमान बट

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “अगर हमारे पास शाहीन, हसन, नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाज हैं, तो हमें उनके लिए पिच में कुछ न कुछ देना होगा। मेरे पास यासिर शाह नहीं है इसलिए मैं लेग स्पिनर के साथ नहीं खेल सकता और इसके अलावा मैं यह भी कह रहा हूं कि हमारे पास स्पिनर नहीं हैं जिन पर हम मैच जीतने के लिए भरोसा कर सकें। हम ऐसा ट्रैक तैयार नहीं कर सकते जिससे स्पिन गेंदबाजों को  मदद मिले। लेकिन कम से कम तेज गेंदबाजों को कुछ दें।”

उन्होंने कहा “जब हम खेलते थे उस दौरान ऐसी धीमी पिचें हमे याद नहीं हैं और ऐसा नहीं है कि हमने भी ड्रा मैच नहीं खेलें हैं। लेकिन कराची में इरफान पठान ने हैट्रिक लगाई थी और रावलपिंडी में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। उस दौरान ये पिचें तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अनुकूल और शानदार थी।”

Advertisement