IPL 2022: विराट कोहली ने बताया एबी डी विलियर्स के संन्यास की खबर पर अनुष्का ने कुछ इस तरह दी थी प्रतिक्रिया

एबी डी विलियर्स ने 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया था।

Advertisement

AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस रोमांचक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के बिना इस सीजन में खेल रही है। डी विलियर्स टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 2021 में अचानक संन्यास की घोषणा की थी और इस खबर ने RCB फैंस और फ्रेंचाइजी को खासा प्रभावित किया था।

Advertisement
Advertisement

डी विलियर्स RCB के साथ 2011 में जुड़े थे और उसके बाद उन्होंने टीम की तरफ से खेलते हुए IPL में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाये। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ उन्होंने वर्ष 2016 में गुजरात लायंस (GT) के खिलाफ एक शानदार साझेदारी की थी जो IPL के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है। उस दौरान विराट कोहली और डी विलियर्स के बीच 229 रनों की साझेदारी हुई थी।

RCB में डिविलियर्स का ना होना फ्रेंचाइजी और फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। वहीं इस खबर ने से विराट कोहली को भी झटका दिया था। विराट कोहली ने डी विलियर्स के संन्यास के दौरान अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है।

“अनुष्का ने कहा ‘मुझे मत बताओ’- विराट कोहली

RCB के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली ने उस दिन को याद किया जब वह ड्राइव कर रहे थे और एबी डी विलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर वॉयस नोट भेजा था। विराट ने बताया कि वॉयस नोट सुनते समय अनुष्का शर्मा उनके साथ थी और अनुष्का ‘मुझे मत बताओ’ कहकर हैरान हो गयी।

कोहली ने ने एक वीडियो में कहा “यह काफी अजीब था। मुझे अच्छी तरह से याद है जब उसने आखिरकार यह फैसला लिया। डी विलियर्स ने मुझे एक वॉयस नोट भेजा था और उस दौरान हम वर्ल्ड कप से वापस आ रहे थे और मैं गाड़ी चला रहा था। जब मैंने वॉयस नोट पढ़ा था उस समय अनुष्का मेरे साथ थी और मैंने बस उसकी तरफ देखा। उसके बाद अनुष्का ने कहा ‘क्या’ और फिर मैंने उसे वॉयस नोट दिखाया। इसे देखने के बाद उसने मुझसे कहा ‘मुझे मत बताओ।”

Advertisement